STORIES for CHILDREN by Sister Farida

(www.wol-children.net)

Search in "Hindi":

Home -- Hindi -- Perform a PLAY -- 170 (Halloween - without me 2)

Previous Piece

नाटक -- अन्य बच्चों के लिए अभिनीत करो !
च्चों द्वारा अभिनय करने के लिए नाटक

170. हैलोवीन –मेरे बिना २


जेन: “मैं सोचती थी कि हैलोवीन अच्छा समारोह है और वह भयानक वस्तुयें मनोरंजक होती होंगी | परन्तु जब मुझे जानकारी हुई कि उस में शैतान की आराधना की जाती है तो मैं ने उसे छोड़ दिया | उस से मुझे मिचलाहट होती है |”

जेन अकेली ही नहीं है जो अब हैलोवीन में भाग नहीं लेती |

कार्ल: “मैं फ्रांकेनस्टीन पिझा और भूत के मुक्कों, मकड़ी के खून का सूप और यक से दूर रहता हूँ |”

लड़की: “अंग्रेजी के वर्ग में हम केवल हैलोवीन के विषय पर ही बोल रहे थे | मेरे पिताजी ने हमारे शिक्षक को कहा कि इस की पृष्ठ भूमि जादुई है | इस का अर्थ यह हुआ कि वहाँ अन देखी शक्तियां उपस्थित होती हैं | तब मैं क्लास छोड कर जाने के लिये मुक्त थी |”

और राल्फ को हैलोवीन का समारोह मनाने की इच्छा क्यों नहीं है ?

राल्फ: “मैं परमेश्वर पर विश्वास रखता हूँ और वह जो कहता है वही करूँगा |”

तुम्हारे पवित्र शास्त्र में से यह वचन पढ़ो : व्यवस्था विवरण १८ अध्याय, वचन ९ :

राल्फ: “तब वहाँ की जातियों के अनुसार घिनोना काम करने को न सीखना !”

परमेश्वर प्रेम है | यधपि वह हम से प्रेम रखता है इस लिये हमें चेतावनी देता है | उस के आदेश अच्छे होते हैं | जो कोई उस की सुनता है वह शैतान के फंदे में नहीं गिरेगा |

बेट्टी: “मैं नहीं जानता था कि हैलोवीन के पीछे शैतान होता है | परन्तु मैं ने उस के विषय में फ़्लायर में पढ़ा | उस ने मुझे झटका पहुँचाया | अब मैं हर एक को उस के विषय में चेतावनी देता हूँ | और स्कूल में मैं ऊँची आवाज में फ़्लायर पढ़ता हूँ | मेरे शिक्षक ने मुझे इस की अनुमति दी है | मेरा विश्वास है कि मैं ही अकेला नहीं हूँ जो उस का अभ्यास करता है | परन्तु मैं अब भी यह कहता हूँ : हैलोवीन - मेरे बिना ! मुझे आशा है कि कई लोग जल्दी ही ऐसा ही कहेंगे | यदि मुझे पहले से जानकारी होती कि हैलोवीन शैतान का समारोह है, तब तो मैं कभी उस में भाग न लेता |”

हो सकता है कि तुम्हें भी इस की जानकारी नहीं थी और तुम उस में भाग लेते रहे | क्या तुम्हें इस का खेद है ? डरो नहीं | यीशु विजेता हैं ! आप से प्रार्थना करो | आप तुम्हारी बिन्ती सुनते हैं | उदाहरणत : कहो :

लड़का: “प्रभु यीशु, मुझ से प्रेम रखने के लिये धन्यवाद | हैलोवीन समारोह में भाग लेने के लिये मुझे क्षमा कीजिये | अब मैं ऐसा नहीं करूँगा | अब मैं आप के लिये जीना चाहता हूँ और आप का वचन अर्थात पवित्र शास्त्र पढ़ना चाहता हूँ | मैं आप पर विश्वास रखता हूँ | मेरे पापों के लिये आप ने अपने प्राण दिये उस कारण, मैं आप का आभारी हूँ | आमेन !”

यीशु इस प्रकार की प्रार्थनाओं का तुरन्त उत्तर देते हैं | आप तुम्हें क्षमा करते हैं कयोंकि आप तुम से प्रेम रखते हैं और जब तुम आप को अपने जीवन में आने देते हो तब आप हमेशा तुम्हारे साथ होते हैं | आप तुम्हारी रक्षा करेंगे |

जैसे बेट्टी ने किया वैसे ही तुम भी करो | जो कोई हैलोवीन के पीछे रहता है उसे कह दो | हो सकता है कि वे यीशु पर विश्वास करेंगे और कहेंगे : हैलोवीन - मेरे बिना !


लोग: वर्णनकर्ता, जेन, कार्ल, लड़की, राल्फ, बेट्टी, लड़का

© कॉपीराईट: सी इ एफ जरमनी

www.WoL-Children.net

Page last modified on July 31, 2018, at 10:03 AM | powered by PmWiki (pmwiki-2.3.3)