STORIES for CHILDREN by Sister Farida(www.wol-children.net) |
|
Home عربي |
Home -- Hindi -- Perform a PLAY -- 161 (Can the dead live 2) This page in: -- Albanian -- Arabic? -- Armenian -- Aymara -- Azeri -- Bengali -- Bulgarian -- Cebuano -- Chinese -- English -- Farsi -- French -- Fulfulde -- German -- Greek -- Guarani -- Hebrew -- HINDI -- Indonesian -- Italian -- Japanese -- Kazakh -- Korean -- Kyrgyz -- Macedonian -- Malayalam? -- Platt (Low German) -- Portuguese -- Punjabi -- Quechua -- Romanian -- Russian -- Serbian -- Slovene -- Spanish-AM -- Spanish-ES -- Swedish -- Swiss German? -- Tamil -- Turkish -- Ukrainian -- Urdu -- Uzbek
नाटक -- अन्य बच्चों के लिए अभिनीत करो !
बच्चों द्वारा अभिनय करने के लिए नाटक
161. क्या मृतक जी सकते हैं २यदि यीशु तुम्हारी प्रार्थना का उत्तर तुम्हारी इच्छा के अनुसार न दें तो तुम क्या करोगे ? क्या तुम आप पर क्रोधित हो कर प्रार्थना करना छोड़ दोगे ? मार्था का भाई मर गया था फिर भी उस ने ऐसा नहीं किया | अन्त में जब यीशु आ गये तब लाज़र को गाड दिया गया था | मार्था: “यीशु, यदि आप इस से पहले आजाते तो मेरा भाई नहीं मरता था |” यीशु: “लाज़र फिर जी उठेगा |” मार्था: “मैं जानती हूँ कि अन्तिम दिन में पुनरुत्थान के समय जब परमेश्वर हर एक को जिलायेगा तब वह फिर जी उठेगा |” यीशु: “पुनरुत्थान और जीवन मैं ही हूँ | जो कोई मुझ पर विश्वास करता है वह यदि मर भी जाये तौ भी जियेगा | क्या तू इस बात पर विश्वास करती है ?” मार्था: “मैं विश्वास करती हूँ कि आप परमेश्वर के पुत्र हैं |” यीशु पर विश्वास करना हमेशा सब से अच्छी बात होती है | यदि कभी कभी तुम आप को समझ नहीं पाते, फिर भी यीशु पर विश्वास करना हमेशा सब से अच्छी बात होती है | मार्था भागती हुई अपने घर गई | मार्था: “मरियम, यीशु तुम्हारी प्रतिक्षा कर रहे हैं |” (दौड़ते हुए पाँव की आवाज) वह समझ न सकी कि उस के भाई को क्यों मरना था | अपनी आँखों में आंसूं ले कर वह भागते हुये यीशु के पास गई | मरियम: “हे यीशु, यदि आप यहाँ होते तो लाज़र न मरता था |” यीशु: “तुम ने उसे कहाँ गाडा है ?” मरियम: “मेरे साथ आईये और मैं आप को बताऊँगी |” कई शोकपूर्ण लोग उन के साथ कब्र पर गये जिसे एक बडे पत्थर से बंद किया गया था | और वहाँ यीशु भी रोये ! आदमी: “आप रो रहे हैं | आप उस से बहुत प्रेम रखते थे |” आदमी: “तब आप ने उसे मरने क्यों दिया ?” यीशु: “पत्थर हटा दो |” मार्था परेशान हो गई | मार्था: “हे प्रभु, उसे मरे अब चार दिन हो चुके हैं | उस में से अब दुर्गंध आती होगी |” यीशु: “मार्था, यदि तू मुझ पर विश्वास करेगी तो परमेश्वर की महिमा देखेगी |” यीशु पर विश्वास करना हमेशा सब से अच्छी बात होती है, चाहे कुछ बुरा ही क्यों न हो जाये | और जब तुम आप को समझ भी नहीं पाते तब भी यीशु पर विश्वास करना हमेशा सब से अच्छी बात होती है | लोगों ने पत्थर हटाया | तब यीशु ने ऊपर देखा | यीशु: “हे पिता, तू हमेशा मेरी प्रार्थना सुनता है | लाज़र! बाहर आ !” एक आश्चर्यकर्म हुआ | मरा हुआ व्यक्ति कब्र में से उठ कर आ गया ! कई लोग, जिन्हों ने यह देखा था, यीशु पर विश्वास करने लगे | यीशु पर विश्वास करना हमेशा सब से अच्छी बात होती है, चाहे कुछ भी हो | क्या तुम यीशु पर विश्वास करते हो ? लोग: वर्णनकर्ता, मार्था, यीशु, मरियम, दो आदमी © कॉपीराईट: सी इ एफ जरमनी |