STORIES for CHILDREN by Sister Farida

(www.wol-children.net)

Search in "Hindi":

Home -- Hindi -- Perform a PLAY -- 145 (If I had 1000 lives 6)

Previous Piece -- Next Piece

नाटक -- अन्य बच्चों के लिए अभिनीत करो !
च्चों द्वारा अभिनय करने के लिए नाटक

145. यदि मुझे १००० जीवन मिलते ६


जहाज ने गोदी में लंगर डाल दिया | बहुत ही अधिक बीमार स्थिति में हडसन टेलर ने जमीन पर पाँव रखा |

जो डॉक्टर इंगलंड में उस की चिकित्सा/इलाज कर रहे थे वे बहुत चिन्तित थे |

डॉक्टर: “टेलर साहब, तुम अब कभी चीन नहीं जा सकोगे |”

हडसन टेलर: “यदि परमेश्वर मुझे चंगा करना चाहे तो वह कर सकता है |”

चीन का एक बड़ा नक्शा दीवार पर लटक रहा था | हडसन ने उस की ओर देखा और रोया कयोंकि उस ने चीन के उन लाखों लोगों के विषय में सोचा जिन्हों ने यीशु के विषय में कभी कुछ नहीं सुना था |

वह हमेशा यह कहानी सुनाता था :

हडसन टेलर: “मैं एक जहाज पर सवार हो कर सुंग कियान फू गया | पतरस भी उस जहाज से प्रवास कर रह था | हम ने यीशु के विषय में बात चीत की | तब मैं अपनी केबिन में लौटा | अचानक मैं ने किसी को चिल्लाते हुए सुना और फिर पानी में कुछ गिरने की आवाज आई | पतरस जहाज पर से पानी में गिर गया था | मैं पानी में कूदा परन्तु वह मुझे न मिला | सहायता करो ! सहायता करो ! मैं ने कुछ मछेरों को आवाज दी परन्तु उन्होंने उत्तर दिया : ‘हमारे पास समय नहीं है | हम मछली पकड़ रहे हैं | क्या तुम हमें पैसे दोगे ?’ मैं ने उन्हें पैसे देने का वचन दिया | उन्हें आने और सहायता करने में बहुत देर लगी | उन्हों ने पतरस को पानी में से खींच कर निकाला | मैं ने उस का श्वास शुरू करने का प्रयत्न किया | परन्तु बहुत देर हो चुकी थी | पतरस मर चुका था | उस के प्राण बच सकते थे यदि मछेरों ने ऐसा व्यवहार न किया होता |”

कितना भयानक !

हडसन चाहता था की लोगों को बचाया जाये | विशेष कर उन के पापों से | परन्तु अब वह स्वय : बीमार था |

हडसन टेलर: “प्रभु यीशु, कृपया पाँच मिशनरी चीन भेजिये ताकि कई लोग आप पर विश्वास लायें और उद्धार पायें |”

उस की प्रार्थना का उत्तर दिया गया | परन्तु पाँच मिशनरी करोडोँ लोगों में क्या करेंगे ? इस लिये हडसन एक के बाद एक २४, १००, १००० मिशनरी भेजने के लिये प्रार्थना करता गया और परमेश्वर ने उस की प्रार्थनाओं का उत्तर दिया |

हडसन टेलर से मैं ने यही सीखा | यीशु को अपनी आव्यशकतायें ठीक ठीक बताओ और विश्वास करो की आप वह दे देंगे | यीशु हमें खुशी से देते
हैं | आप हमारी प्रार्थनायें सुनते हैं |

हडसन टेलर फिर से चंगा होकर उन मिशनरियों के साथ चीन चला गया |

पहली स्त्री: “तुम सब पागल हो, यहीं रुके रहो !”

दूसरी स्त्री: “यहाँ तुम बहुत पैसे कमा सकते हो | चीन में तुम भूके रहोगे कयोंकि तुम्हें जल्दी भुला दिया जायेगा |”

हडसन टेलर: “भुला दिये जायेंगे ? परमेश्वर अपनी सन्तान को कभी नहीं भूलता !”

परमेश्वर ने उसे नहीं भुलाया |

हडसन टेलर: “अगर मुझे हजार जीवन प्राप्त होते तो भी मैं १००० बार मिशनरी बनता |”

क्या तुम भी मिशनरी बनना चाहते हो ? मैं तुम्हें यह वचन देता हूँ: तुम करोड़पति नहीं बनोगे और यह सेवा हमेशा कठीन होती है | फिर भी : इस से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता कि हम वही करें जो यीशु हम से करवाना चाहते हैं और हर प्रस्थिति में आप पर विश्वास करें |


लोग: वर्णनकर्ता, हडसन टेलर, डॉक्टर, पहली स्त्री, दूसरी स्त्री

© कॉपीराईट: सी इ एफ जरमनी

www.WoL-Children.net

Page last modified on July 31, 2018, at 09:12 AM | powered by PmWiki (pmwiki-2.3.3)