STORIES for CHILDREN by Sister Farida(www.wol-children.net) |
|
Home عربي |
Home -- Hindi -- Perform a PLAY -- 072 (A sensation on the water) This page in: -- Albanian -- Arabic? -- Armenian -- Aymara -- Azeri -- Bengali -- Bulgarian -- Cebuano -- Chinese -- English -- Farsi -- French -- Fulfulde -- German -- Greek -- Guarani -- Hebrew -- HINDI -- Indonesian -- Italian -- Japanese -- Kazakh -- Korean -- Kyrgyz -- Macedonian -- Malayalam? -- Platt (Low German) -- Portuguese -- Punjabi -- Quechua -- Romanian -- Russian -- Serbian -- Slovene -- Spanish-AM -- Spanish-ES -- Swedish -- Swiss German? -- Tamil -- Turkish -- Ukrainian -- Urdu -- Uzbek
नाटक -- अन्य बच्चों के लिए अभिनीत करो !
बच्चों द्वारा अभिनय करने के लिए नाटक
72. समुद्र पर सनसनीगलील की झील पर सनसनीखेज कार्य ! पतरस: “मैं यीशु के कारण उत्तेज़ित हूँ | मैं विश्वास नहीं कर सकता : आप ने पाँच रोटीयों और दो मछलियों से ५००० लोगों को पेट भर के भोजन खिलाया इस के अतिरिक्त उन के साथ स्त्रियां और बच्चे भी थे - और हर एक ने सन्तुष्ट हो कर खाया |” चेला: “क्या तुम ने देखा था कि कितना खाना बचा था ? जितनी मात्रा से आप ने शुरू किया था उस से कई गुना अधिक भोजन बचा था |” पतरस: “कितनी बड़ी बात है, छोटी मात्रा से आप अधिक बना सकते हैं |” परमेश्वर के पुत्र, यीशु, अनोखे व्यक्ति हैं | आप छोटी मात्रा से अधिक वस्तु बना सकते हैं | इस आश्चर्यकर्म से लोग प्रभावित हुए और शाम को अपने घर लौट गये | उस के बाद यीशु अपने चेलों की वार्तालाप में शामिल हुये | यीशु: “नाव में सवार हो जाओ और दूसरे किनारे पर चले जाओ |” आप स्वय : नाव में सवार नहीं हुये परन्तु प्रार्थना करने के लिये पहाड़ पर चढ़ गये | चेले, रात के समय, यीशु के बिना नाव खेते हुए झील के उस पार जा रहे थे | अचानक आँधी आई | मछेरों ने पाल नीचे उतार लिये | पहली लहर नाव से टकरा गई | यदि ऐसी डर की स्थिति में यीशु उन के साथ होते ! वे डर गये और चिल्लाये | परन्तु स्थिति और भी गंभीर हो गई | पतरस: “उधर देखो, क्या तुम उसे देख रहे हो ? वह भूत है !” चेला: “मैं इसे और सहन नहीं कर सकता |” पानी के ऊपर एक सफ़ेद रूप चल रहा था जो सीधा उन की नाव की ओर चला आया | चेले चिल्लाये | परन्तु वह भूत नहीं था |” यीशु: “हिम्मत से काम लो, मैं हूँ ! डरो नहीं !” चेलों ने यह आवाज पहचानी | आप यीशु थे | पतरस पहले व्यक्ति थे जिन्हों ने बोलने की हिम्मत की | पतरस: “प्रभु यीशु, यदि वास्तव में आप हैं तो आज्ञा दीजिये कि मैं पानी पर चल कर आप के पास आऊँ |” यीशु: “आ जाओ !” आश्चर्य की बात है ! पतरस नाव में से बाहर आये और पानी पर चलते हुये यीशु की ओर बढ़े | जब तक वे यीशु की ओर देख रहे थे, तब तक सब कुछ ठीक था | परन्तु जब उन्हों ने लहरों की ओर देखा, वे डूबने लगे | पतरस: “प्रभु, मुझे बचाईये ! मेरी सहायता कीजिये !” यीशु ने अपना हाथ बढ़ा कर पतरस को पकड़ा और उन्हें बचा लिया | परमेश्वर के पुत्र, यीशु, अनोखे व्यक्ति हैं - आप बचाते हैं ! यीशु: “मुझ पर विश्वास करो | अपना पूरा दिल मुझे दे दो |” पतरस यीशु के साथ वापस नाव में आये | आँधी रुक गई और हवा भी रुक गई | हर एक ने यीशु के सामने घुटने टेक कर इस आश्चर्यजनक प्रभु के आगे अपना सर झुकाया | पतरस: “आप परमेश्वर के पुत्र हैं |” परमेश्वर के पुत्र, यीशु, अनोखे व्यक्ति हैं | आप के लिये कोई काम असंभव नहीं है | आप यह आग्रह नहीं करते कि तुम पानी पर चलो | परन्तु तुम जहाँ भी हो, यीशु के साथ साथ चलो | हर प्रस्तिथि में आप तुम्हारा मार्गदर्शन और सहायता करेंगे | लोग: वर्णनकर्ता, पतरस, चेला, यीशु © कॉपीराईट: सी इ एफ जरमनी |