Home -- Hindi -- Perform a PLAY -- 069 (The showdown 2)
69. बल का प्रयोग २
सूप का प्याला मेज पर था परन्तु किसी ने कुछ भी नहीं खाया | दो स्थान खाली थे | क्या वह हमेशा खाली रहेंगे ?
मिशनरी: “इस का कोई अर्थनहीं निकलता | हम एस्कीमों के साथ लग भग ३० साल से काम कर रहे हैं और उन्हें यीशु के विषय में कहते आये हैं, परन्तु वे विश्वास लाना नहीं चाहते | उन का दिल बर्फ की तरह ही ठंड़ा है |”
मिशनरी स्त्री: “और अब यह हो रहा है | दो मिशनरी और तीन एस्कीमो बर्फ पर बर्फ गाडी चला रहे हैं और उन्हें जानकारी नहीं है कि शक्तिशाली लहरें आ रही हैं | वे मर जायेंगे और जादूगर हम पर हंसेगा |”
मिशनरी: “हम हार नहीं मानेंगे | हम प्रार्थना करते रहेंगे | यदि यीशु चाहें तो आप उन्हें बचा सकेंगे | आप के पास स्वर्ग और जमीन पर पूरा अधिकार है |”
जब वे प्रार्थना कर रहे थे तब समुद्र में तूफान आया और शक्तिशाली लहरों ने समुद्र के ऊपर की बर्फ की परत कोतोड़ दिया | अपनी बर्फ गाडी पर सवार पाँच एस्कीमो अपने प्राण बचाने के लिये चिल्लाये |
मूसा: “बर्फ टूट रही है ! हम मर जायेंगे |”
एस्कीमो: “कुत्तों को अगुवाई करने दो |”
मूसा: “जाओ ! सुरक्षित किनारा ढ़ूँडो |”
कुत्तों ने दौड़ लगाई | पानी का एक फव्वारा हवा में उबल पड़ा | बर्फ के बडे टुकड़ों ने रास्ते में बाधा डाल दी | करीब करीब बेहोशी की हालत में वे चट्टानों तक पहुँचे | उन की बर्फ गाडी आस्मान और पानी के बीच में लटक गई | कुत्ते और आगे बढ़ न सकते थे | मूसा ने मुड कर देखा | उस के दिल का धडकना करीब करीब बंद हो गया | बर्फ की एक बड़ी चादर उन की ओर आई | वह उन्हें चट्टानों से टकरादेती | मूसा ने यीशु को पुकारा |
मूसा: “प्रभु यीशु, हमारी सहायता कीजिये !”
बड़ी आवाज के साथ, बर्फ की वह चादर कार के लिफ्ट के समान हरकत करती हुई आई और उस ने उन की बर्फ गाडी को उठा कर किनारे पर फ़ेंक दिया |
मूसा और एस्कीमो: “बच गये ! हम बचाये गये !”
फिर एक और ऊंची लहर आई और हर एक को उछाला | पूरी तरह से भीगे हुये, वे ऊँचे स्थान पर चढ़ गये और सुरक्षित रहे | उन्हें भयंकर संकट के नौ दिन सहन करने पड़े | तब अंत में, जब बर्फ फिर से जम के ठोस हो गया तब वे घर जा सके | परमेश्वर ने उन्हें बचाया था | कुल्ली ने उन्हें दूर से देखा |
कुल्ली: “कुप्पा, वे आ रहे हैं ! वे आ रहे हैं |”
कुप्पा: “कौन ?”
कुल्ली: “मिशनरी | यीशु ने आपनी शक्ति से यह बल प्रयोग जीत लिया !”
कुप्पा: “यह असंभव है ! नौ दिनों के बाद कोई व्यक्ति शक्तिशाली लहरों के खतरे से बच कर नहीं आता |”
जादूगर ने बगैर चेतावनी के उन्हें समुद्र की ओर जाने दिया | थके हुये परन्तु सुरक्षित, वे लोग घर वापस लौटे | यह परमेश्वर का आश्चर्यकर्म है |
कुप्पा ने यह जान लिया और यीशु पर विश्वास किया | अत्यन्त खुशी के मारे किसी ने भागते हुएजाकर गिरजे की घंटियाँ बजाईं | उस के बाद कई एस्कीमो ने यीशु पर विश्वास किया |
लोग: वर्णनकर्ता, मिशनरी, मिशनरी स्त्री, मूसा, एस्कीमो, कुप्पा, कुल्ली
© कॉपीराईट: सी इ एफ जरमनी