STORIES for CHILDREN by Sister Farida

(www.wol-children.net)

Search in "Hindi":

Home -- Hindi -- Perform a PLAY -- 036 (The characteristic of love)

Previous Piece -- Next Piece

नाटक -- अन्य बच्चों के लिए अभिनीत करो !
च्चों द्वारा अभिनय करने के लिए नाटक

36. प्रेम को पहचानना


तुम सेब के पेड़ को कैसे पहचानते हो ?

बच्चा: “उस पर सेब के फल लगे हुए देख कर |”

तुम चेरी के पेड़ को कैसे पहचानते हो?

बच्चा: “उस पर चेरी के फल लगे हुए देख कर |”

और तुम मेवे के पेड़ को कैसे पहचानते हो?

बच्चा: “उस पर मेवे के फल लगे हुए देख कर |”

हम पेड़ को उस के फल से पहचानते हैं | अच्छा पेड़ अच्छे फल लाता है; और बुरा पेड़ बुरे फल लाता है |

और तुम किसी मसीही को कैसे पहचानते हो ?

जो लोग यीशु के अपने होते हैं उन्हें पहचानने का एक महत्वपूर्ण तरीका है | दो मित्रों ने शुरुआत के मसीहियों में यह विशिष्ट चरित्र देखा |

पहला मित्र: “क्या तुम ने देखा कि ऊषा पहले जैसी झगडालू नहीं रही | पहले वह हमेशा अपने पड़ोसी की शिकायत करती थी और उसे डाँटती थी, परन्तु अब वह उस की सहायता करती है और कुंए से पानी भी ला कर देती है | मैं ने पहले कभी दूसरों के लिये ऐसा प्रेम नहीं देखा |”

दूसरा मित्र: “और उदास चेहरे वाला विनोद अचानक मित्रतापूर्ण हो गया | अब वह शाप नहीं देता | कुछ सप्ताह से वह बदल गया है |”

पहला मित्र: “यह निश्चय ही उस यीशु से संबंधित है जिस पर वे विश्वास करते हैं | तुम उन का एक दूसरे के लिये प्रेम देख कर कह सकते हो कि वे मसीही हैं |”

दूसरा मित्र: “वे हर दिन प्रार्थना करते हैं | मुझे आश्चर्य लगता है कि उन के पास इस के लिये इतना समय होता है | और वे प्रसन्न भी दिखाई देते हैं | वे सब से अच्छे मित्र हैं |”

पहला मित्र: “और कल्पना करो, विनोद ने आपनी एक मात्र एकर ज़मीन बेच कर वह सब पैसे जो उसे मिले थे दूसरों को दे दिये | उस ने वह पैसे कलीसिया के नेता के पास लाये जिस ने उन्हें गरीबों में बाँट दिया |”

दूसरा मित्र: “क्या वह पागल हो गया है ?”

पहला मित्र: “उन में से कुछ लोगों ने अपने घर बेच दिये और सब कुछ गरीबों को दे दिया |”

दूसरा मित्र: “वह कैसे मिल कर रहते हैं | लोभी होने कि बजाय वे एक दूसरे के साथ बाँट लेते हैं |”

वे अब बदल गये हैं | वे एक दूसरे से प्रेम करते थे --- दूसरों ने यह देखा और आश्चर्य करने लगे |

परमेश्वर ने पवित्र शास्त्र में जो शिक्षा दी उसी के अनुसार मसीहियों का जीवन होता है |

(किसी गीत का संगीत पुष्ठ्भूमि में बजाईये)

पवित्र आत्मा हमारे जीवन में केवल अच्छी बातों को उत्पन्न करता है | प्रेम, आनंद, शांति, धीरज, कृपा, भलाई, विश्वास, नम्रता और संयम | क्या तुम्हारा जीवन ऐसे फल दिखता है ?

यीशु पर विश्वास करने से तुम में बदलाव आ जाता है | जब किसी का दिल बदल जाता है तब हर कोई उस का चिन्ह देख सकता है | क्या लोग ऐसे चिन्ह तुम में देख पाते हैं ?


लोग: वर्णन कर्ता, बच्चा, दो मित्र

© कॉपीराईट: सी इ एफ जरमनी

www.WoL-Children.net

Page last modified on July 23, 2018, at 02:22 PM | powered by PmWiki (pmwiki-2.3.3)