STORIES for CHILDREN by Sister Farida(www.wol-children.net) |
|
Home عربي |
Home -- Hindi -- Perform a PLAY -- 139 (The King’s invitation 2) This page in: -- Albanian -- Arabic? -- Armenian -- Aymara -- Azeri -- Bengali -- Bulgarian -- Cebuano -- Chinese -- English -- Farsi -- French -- Fulfulde -- German -- Greek -- Guarani -- Hebrew -- HINDI -- Indonesian -- Italian -- Japanese -- Kazakh -- Korean -- Kyrgyz -- Macedonian -- Malayalam? -- Platt (Low German) -- Portuguese -- Punjabi -- Quechua -- Romanian -- Russian -- Serbian -- Slovene -- Spanish-AM -- Spanish-ES -- Swedish -- Swiss German? -- Tamil -- Turkish -- Ukrainian -- Urdu -- Uzbek
नाटक -- अन्य बच्चों के लिए अभिनीत करो !
बच्चों द्वारा अभिनय करने के लिए नाटक
139. राजा का नेवता २राजा का रथ सड़कों पर से जा रहा था | परदे हटाये गये थे और खिड़कियाँ खोली गईं | आश्चर्यचकित हो कर लोग देख रहे थे कि क्या होगा | स्त्री: “राजा के संदेशवाहक लोदबार में ? यह एक आश्चर्य है ?” पडोसी: “वह किस से मिलने जा रहे हैं ? हो सकता है महापौर से मिलने जाते होंगे |” जब वह वैभवशाली रथ ठीक उस घर के सामने रुका जहाँ महीबोशेत रहता था तो उन्हें आश्चर्य हुआ | दाऊद राजा ने उसे नेवता भेजा था | मपीबोशेत विश्वास नहीं कर सकता था | वह जो लंगड़ा और पराया व्यक्ति है उसे राजा नेवता भेजता है ! वह तो आश्चर्यचकित ही हुआ होगा | तुम्हें ईर्ष्यालु होने की आव्यशकता नहीं है | तुम्हें भी नेवता दिया गया है | वह धार्मिक राजा जो अनन्त काल तक है, तुम्हें नेवता देता है | यीशु जो राजओं का राजा हैं ! मपीबोशेत की तरह ही तुम भी यह नेवता स्विकार करो | चाहे तुम कोई वैभवशाली व्यक्ति नहीं हो परन्तु अपने आप को साधारण व्यक्ति समझते हों | वह लंगड़ा लड़का राजा के पास लाया गया | दाऊद: “मपीबोशेत, डरो नहीं, मैं तुझ पर दया करना चाहता हूँ |” मपीबोशेत: “परन्तु मैं उस के योग्य नहीं हूँ |” दाऊद: “मैं तुम्हें भूमि दे रहा हूँ | मेरे सेवक उस में बोयेंगे और फसल काटेंगे और वह सब तुम्हारा होगा |” दाऊद राजा ने मपीबोशेत को नेवता भेजा और उसे उपहार दिये | यीशु जो अनन्त कालीन राजा हैं, तुम्हें नेवता द्वेते हैं और तुम्हें उपहार देना चाहते हैं | आप के उपहार अनमोल हैं: क्षमा, आनन्द, शान्ति, अनन्त जीवन ... मैं सभी उपहारों की सूचि भी नहीं बना सकता | यीशु के पास आओ और आप से आशीर्वाद पा लो | मपीबोशेत को इस बात पर कभी खेद नहीं हुआ कि उस ने राजा का नेवता और उस की दया स्विकार की | और सब से अच्छी बात तो भविष्य में होने वाली है | दाऊद: “मपीबोशेत, मैं चाहता हूँ कि तुम आ कर मेरे साथ रहो |” जैसे कि अनदेखे राजा, यीशु के साथ ! आप नहीं चाहते कि तुम आप से केवल रविवार को ही मिलो परन्तु हर दिन | क्या तुम भी यही चाहते हो ? अपने दिल और विचारों में हमेशा आप के साथ रहना ? यीशु तुम्हारे जीवन पर अच्छा अधिकार रखेंगे | मैं आप से बहतर किसी और राजा को नहीं जानता | दाऊद राजा के नेवता ने मपीबोशेत के जीवन को पूर्णत : बदल दिया | प्रभु यीशु का नेवता तुम्हारे जीवन को भी पूर्णत : बदल देगा | यीशु तुम्हें नेवता देते हैं और तुम्हारे साथ दयालु व्यवहार करना चाहते हैं | आप चाहते हैं कि तुम हमेशा आप के साथ रहो | आप का नेवता स्विकार करो | जब तुम प्रार्थना करो तब अपना उत्तर आप को दे दो | यीशु राजा आप की प्रार्थना सुनते हैं | लोग: वर्णनकर्ता, स्त्री, पडोसी, दाऊद, मपीबोशेत © कॉपीराईट: सी इ एफ जरमनी |