STORIES for CHILDREN by Sister Farida(www.wol-children.net) |
|
Home عربي |
Home -- Hindi -- Perform a PLAY -- 080 (A bill for Mama) This page in: -- Albanian -- Arabic? -- Armenian -- Aymara -- Azeri -- Bengali -- Bulgarian -- Cebuano -- Chinese -- English -- Farsi -- French -- Fulfulde -- German -- Greek -- Guarani -- Hebrew -- HINDI -- Indonesian -- Italian -- Japanese -- Kazakh -- Korean -- Kyrgyz -- Macedonian -- Malayalam? -- Platt (Low German) -- Portuguese -- Punjabi -- Quechua -- Romanian -- Russian -- Serbian -- Slovene -- Spanish-AM -- Spanish-ES -- Swedish -- Swiss German? -- Tamil -- Turkish -- Ukrainian -- Urdu -- Uzbek
नाटक -- अन्य बच्चों के लिए अभिनीत करो !
बच्चों द्वारा अभिनय करने के लिए नाटक
80. माँ के लिये बिलजैस्मीन की अत्यन्त आकर्षक संपत्ति, खिलौनों के विभाग में ताक पर रखी हुई थी | जैस्मीन: “प्रत्येक व्यक्ति को पैसों की आव्यशकता होती है | प्रोढ लोगों को अधिकार होता है | वे जो कुछ चाहते हैं उसे खरीद सकते हैं | परन्तु हे, मुझे एक कल्पना सूझी है |” जैस्मीन जल्दी में थी | दोपहर को भोजन के बाद वह अपने कमरे में गई | उसे केवल पेन्सिल और कागज के टुकड़े की आव्यशकता थी | जैस्मीन: “जैस्मीन के लिये वेतन की सूची | मैं कोई बांदी नहीं हूँ जो बिना पैसे लिये सेवा करती है :
कृपया जल्दी भुगतान कीजिये ! आप की महन्ती जैस्मीन |“ गुप्त रीती से उस ने वह बिल रसोई घर की मेज पर रखा | रात के खाने के समय उसे अपनी प्लेट के पास एक पत्र मिला | परन्तु उस ने उसे बाद में खोला जब वह अकेली थी | जैस्मीन: “अब मैं उत्सुक हूँ (पत्र खोलने और पैसे गिरने की आवाज) | ठीक $ ४१.०० ! मैं इस से पहले इतनी धनी नहीं थी | ओह, इस के साथ एक चिठ्ठी भी जुडी हुई है : मेरी प्रिय जैस्मीन ! यह रहा तुम्हारा वेतन | तुम निश्चय ही महन्ती लड़की हो | जब तुम्हें समय मिले तो कृपया मेरा बिल पढ़ लेना |
मैं इस सूची को और लम्बी नहीं करुँगी | जो कुछ मैं ने किया वह मैं ने तुम्हारे लिये खुशी से किया क्योंकी मेरी प्यारी, मैं तुम से बहुत प्रेम करती हूँ, तुम्हारी माँ |” जैस्मीन लज्जित हुई | वह दौड़ती हुई अपनी माँ के पास गई और उसे गले से लगा लिया | जैस्मीन: “माँ, मैं फिर कभी बिल न दुंगी | मैं तुम्हारे पैसे वापस कर रही हूँ | मैं तुम से प्रेम करती हूँ !” दूसरों की सहायता करने से उन्हें आनन्द होता है और कुछ देने से भी ऐसा ही होता है | कुछ ही दिनों में मदर्स डे मनाया जाएगा | क्या तुम अपनी माँ को प्रसन्न करना चाहते हो ? मेरी यह इच्छा है कि तुम्हें कोई अच्छी कल्पना सूझे जिस के अनुसार तुम अपनी माँ को आश्चर्यचकित कर और याद रखो: दूसरों के लिये कुछ करने से आनन्द प्राप्त होता है | केवल मदर्स डे पर ही नहीं | लोग: वर्णनकर्ता, जैस्मीन © कॉपीराईट: सी इ एफ जरमनी |