STORIES for CHILDREN by Sister Farida(www.wol-children.net) |
|
Home عربي |
Home -- Hindi -- Perform a PLAY -- 009 (Advent - He’s coming) This page in: -- Albanian -- Arabic? -- Armenian -- Aymara -- Azeri -- Bengali -- Bulgarian -- Cebuano -- Chinese -- English -- Farsi -- French -- Fulfulde -- German -- Greek -- Guarani -- Hebrew -- HINDI -- Indonesian -- Italian -- Japanese -- Kazakh -- Korean -- Kyrgyz -- Macedonian -- Malayalam? -- Platt (Low German) -- Portuguese -- Punjabi -- Quechua -- Romanian -- Russian -- Serbian -- Slovene -- Spanish-AM -- Spanish-ES -- Swedish -- Swiss German? -- Tamil -- Turkish -- Ukrainian -- Urdu -- Uzbek
नाटक -- अन्य बच्चों के लिए अभिनीत करो !
बच्चों द्वारा अभिनय करने के लिए नाटक
9. आप आये और आप आयेंगेवर्ष की अत्यन्त सुंदर घड़ी शुरू हो गई है | दुकानें और सड़कें बडे दिन के उत्सव के लिये सजाई गई हैं | और घर में कमरे देवदार की शाखाओं और सुनहरे तारों से सजाये गये हैं | पहली मोम बत्ती आगमन की सम्मान माला (रीथ) पर जल रही है | मैं हमेशा इस घड़ी की प्रतिक्षा करता रहा हूँ, और मुझे विश्वास है कि तुम भी ऐसा ही करते हों गे | (बडे दिन का कोई गीत बजाओ - केवल वाद्य ध्वनि) गीता: “एक मोम बत्ती जल रही है | मुझे प्रसन्नता हो रही है कि वर्ष की अत्यन्त सुंदर घड़ी यहाँ आ गई है | वह मुझ से कहती है : परमेश्वर तुम से और मुझ से प्रेम करता है; उस के पुत्र ने शिशु के रूप में जन्म लिया है |” दिये जलाये गये हैं और वे सुसमाचार सुनाते हैं | पहली मोम बत्ती हमें याद दिलाती है : यीशु आस्मान से धर्ती पर आये | आप मनुष्य बने, जैसे कि हम हैं, ताकि हमारे पापों के कारण आप क्रूस पर अपने प्राण दें | आप गाड़े गये और तीन दिन के बाद मृतकों में से फिर जी उठे | आप अभी जीवित हैं ! दूसरी मोम बत्ती यह कहती है : यीशु जगत की ज्योति हैं | हर व्यक्ति के लिये | और आप तुम्हारे दिल को ज्योति और आनन्द से परिपूर्ण करना चाहते हैं | तीसरी मोम बत्ती यह वचन देती है : आप आ रहे हैं ! प्रभु यीशु फिर से आ रहे हैं परन्तु वैसे नहीं जैसे २००० वर्ष पहले आये थे | आप दोबारा चरनी में रखे हुये शिशु की तरह न आयेंगे | आप प्रभु और राजा की तरह आयेंगे | चौथी मोन बत्ती यह घोषणा करती है : आप की प्रतिक्षा करो और तैयार रहो | तुम्हारे लिये बेहतर यह होगा कि तुम आज ही आप को अपने जीवन में प्रवेश करने दो | यह आप के स्वागत की सब से बहतर तैयारी होगी | यीशु आये थे और फिर आयेंगे | यह आप के दुबारा आने का सुसमाचार है जो किसी मोम बत्ती से भी अधिक चमकता है | मैं चाहता हूँ कि यीशु के आगमन का मौसम तुम्हारे लिये आनंददाई हो | एक और बात : अगले बार बडे दिन के विषय में पहेली सुनाई जायेगी | क्या तुम उस में सहभागी होंगे ? लोग: वर्णन कर्ता, लड़की © कॉपीराईट सी इ एफ जरमनी |