STORIES for CHILDREN by Sister Farida(www.wol-children.net) |
|
Home عربي |
Home -- Hindi -- Perform a PLAY -- 010 (Christmas quiz) This page in: -- Albanian -- Arabic? -- Armenian -- Aymara -- Azeri -- Bengali -- Bulgarian -- Cebuano -- Chinese -- English -- Farsi -- French -- Fulfulde -- German -- Greek -- Guarani -- Hebrew -- HINDI -- Indonesian -- Italian -- Japanese -- Kazakh -- Korean -- Kyrgyz -- Macedonian -- Malayalam? -- Platt (Low German) -- Portuguese -- Punjabi -- Quechua -- Romanian -- Russian -- Serbian -- Slovene -- Spanish-AM -- Spanish-ES -- Swedish -- Swiss German? -- Tamil -- Turkish -- Ukrainian -- Urdu -- Uzbek
नाटक -- अन्य बच्चों के लिए अभिनीत करो !
बच्चों द्वारा अभिनय करने के लिए नाटक
10. क्रिस्मस की पहेलीआज हमारे पास बडे दिन पर आधारित पहेली है जिस का हम ने वचन दिया था | वर्णन करता (एक बच्चा): “मैं आशा करता हूँ कि मुझे सब उत्तरों की जानकारी होगी !” मैं भी यही आशा रखता हूँ ! बड़ा दिन जन्म दिन की जयंती है - प्रभु यीशु का जन्म दिन | हर साल दुनिया भर में लोग आप के जन्म दिन की जयंती मनाते हैं | मैं भी मनाता हूँ | मुझे आनंद है कि दुनिया के उद्धारकर्ता ने जन्म लिया | 2000 साल पहले जब यीशु ने जन्म लिया तब एक स्वर्गदूत आधी रात को आया | उस स्वर्गदूत ने उन चरवाहों से जो अपनी भेड़ों की रखवाली कर रहे थे, कहा : “डरो नहीं ! प्रसन्न हो जाओ क्योंकि मैं तुम्हें आनंद का सुसमाचार सुनाता हूँ | आज दाऊद के नगर में तुम्हारे लिये एक उद्धारकर्ता जन्मा है और यही मसीह, प्रभु यीशु है | तुम उस शिशु को कपड़े में लिपटा और चरनी मे रखा हुआ पाओगे |” तब अचानक कई और स्वर्गदूत वहाँ दिखाई दिये जिन्हों ने कहा : “परमेश्वर की महिमा हो ! उद्धारकर्ता का जन्म हुआ है !” अब हम बडे दिन पर आधारित पहेली की शुरुआत करते हैं | क्या तुम तैयार हो ? मैं प्रत्येक प्रश्न के दो दो उत्तर बताऊंगा परन्तु उन में से केवल एक उत्तर ही ठीक है | तुम वह ठीक उत्तर लिख लो | अब हम शुरू करते हैं ! 1. यीशु का जन्म कहाँ हुआ ? बैतलहम में या कैरो में ? 2. यीशु की माता का नाम क्या है ? सराह या मरियम ? 3. यूसुफ क्या काम करता था ? विद्धुत कर्मचारी या बढ़ई ? 4. स्वर्गदूत ने किस से कहा कि दुनिया के उद्धारकर्ता ने जन्म लिया है ? चरवाहों या हेरोद को ? तुम अपने उत्तर हमें इमेल से भेज सकते हो | या अगर तुम मुझे लिखो, तो अपना पता और अपनी आयु लिखना न भूलो और तुम उत्तर पाओगे | बोलने वाला (एक बच्चा): “मजा आयेगा ! मैं इसी समय यह करूँगा !” मेरी तुम से यह सिफारिश है कि यदि तुम्हारे पास पवित्र शास्त्र है तो लूका के सुसमाचार का दूसरा अध्य्याय पढ़िये जहाँ तुम्हें यीशु के जन्म दिन की कहानी मिलेगी और वहीं तुम्हें ठीक उत्तर भी मिलेंगे | लोग: वर्णन कर्ता, बच्चा © कॉपीराईट सी इ एफ जरमनी |