STORIES for CHILDREN by Sister Farida(www.wol-children.net) |
|
Home عربي |
Home -- Hindi -- Perform a PLAY -- 149 (Inam has a difficult time 1) This page in: -- Albanian -- Arabic? -- Armenian -- Aymara -- Azeri -- Bengali -- Bulgarian -- Cebuano -- Chinese -- English -- Farsi -- French -- Fulfulde -- German -- Greek -- Guarani -- Hebrew -- HINDI -- Indonesian -- Italian -- Japanese -- Kazakh -- Korean -- Kyrgyz -- Macedonian -- Malayalam? -- Platt (Low German) -- Portuguese -- Punjabi -- Quechua -- Romanian -- Russian -- Serbian -- Slovene -- Spanish-AM -- Spanish-ES -- Swedish -- Swiss German? -- Tamil -- Turkish -- Ukrainian -- Urdu -- Uzbek
नाटक -- अन्य बच्चों के लिए अभिनीत करो !
बच्चों द्वारा अभिनय करने के लिए नाटक
149. इनाम के लिये यह कठिन है १धुलाई के कपड़ों की टोकरी भारी थी | इनाम उसे नदी तक उठा कर ले गई | वहाँ उस ने गन्दे कपड़े निकाले, उन्हें पानी में डुबाया और बडे पत्थर पर रगडा | यह कठिन काम था कयोंकि जंगल में कपड़े धोने की मशीन नहीं थी | इनाम के भूरे चहरे पर आँसू टपकने लगे | उसे फिर से बुरी तरह से पीटा गया था | इनाम ने खेतों की ओर देखा और उस समय के विषय में सोचा जब चावल के पौदे छोटे थे | (इस याद की प्रक्रिया में पृष्ठ भूमि में संगीत की आवाज) इनाम: “तब कुछ परदेसी इंडोनेशिया आ गये और जंगल के निकट ही एक गिरजा बाँधा | वहाँ कोई भी आ सकता था | मैं ने दरार में से झांक कर देखा और जो मधुर गीत गाये जा रहे थे उन्हें सूना | फिर मैं अन्दर चली गई और यीशु के विषय में वह उत्तेजित कहानियाँ और आप ने क्रूस पर हमारे लिये अपने प्राण कैसे दिये वह सुना | (संगीत धीमा हो जाता है) इनाम रोई, इस लिये नहीं कि उसे पीटा गया था बल्कि वह अपने माता पिता के कारण रोई थी | इनाम: “प्रभु यीशु, मेरी इच्छा है कि मेरे माता पिता भी आप पर विश्वास करें और आप के लिये जियें और एक दिन स्वर्ग में चले जायें | कृपया उन्हें खोने न दीजिये |” इनाम ने धोने की टोकरी उठाई और उसे वापस घर ले गई | माँ: (क्रोध में) “तुम इतनी धीमी क्यों हो ? अपना काम करो, जल्दी करो ! चावल पकाओ !” खाने के बाद इनाम लेट गई | परन्तु जब सब शान्त हो गया तब वह खिडकी में से चढ़ कर बाहर निकल गई और जंगल की ऊँची घास में से दौड़ती हुई उस छोटे गिरजे में गई | (पृष्ठ भूमि में संगीत) वह आराधना का समय चुकाना न चाहती थी | जो गीत और पवित्र शास्त्र के वचन उस ने वहाँ सीखे उन से उसे नया साहस जब से इनाम ने यीशु के लिये जीने का निर्णय लिया तब से वह कठिनाई में पड गई थी | उसे अक्सर पीटा जाता था परन्तु तब भी वह यीशु पर विश्वास रखती थी | जब वह बीमार हो गई तब उस की माँ ने जादूगर को बुलाया | उस ने पानी में कुछ मिलाया और मुँह ही मुँह में कुछ बुदबुदाया | इनाम ने सोचा कि वह क्या करेगी ताकि उसे वह पानी पीना न पड़े | जादूगर ने प्याला उसे दिया और उसी समय माँ ने आवाज दी | माँ: “मुझे रसोई घर में जाना होगा | चावल जल रहे थे !” जादूगर उस के पीछे चला गया और इनाम ने जल्दी से वह पानी खिडकी से बाहर फ़ेंक दिया | क्या उन्हें इस का कभी पता चला होगा ! कहानी में आगे क्या होता है वह तुम अगले ड्रामे में सुनोगे | लोग: वर्णनकर्ता, इनाम, माँ © कॉपीराईट: सी इ एफ जरमनी |