STORIES for CHILDREN by Sister Farida(www.wol-children.net) |
|
Home عربي |
Home -- Hindi -- Perform a PLAY -- 042 (TiFam, the witch doctor’s daughter 1) This page in: -- Albanian -- Arabic? -- Armenian -- Aymara -- Azeri -- Bengali -- Bulgarian -- Cebuano -- Chinese -- English -- Farsi -- French -- Fulfulde -- German -- Greek -- Guarani -- Hebrew -- HINDI -- Indonesian -- Italian -- Japanese -- Kazakh -- Korean -- Kyrgyz -- Macedonian -- Malayalam? -- Platt (Low German) -- Portuguese -- Punjabi -- Quechua -- Romanian -- Russian -- Serbian -- Slovene -- Spanish-AM -- Spanish-ES -- Swedish -- Swiss German? -- Tamil -- Turkish -- Ukrainian -- Urdu -- Uzbek
नाटक -- अन्य बच्चों के लिए अभिनीत करो !
बच्चों द्वारा अभिनय करने के लिए नाटक
42. ती फाम, जादूगर की बेटी १हेती (विश्वद्विप) के पहाड़ों पर सूरज चढ़ आया | तारा अपने माता पिता के साथ एक मिट्टी की झोपड़ी मे रहती थी | वे अत्यन्त गरीब थे और हमेशा दुष्ट आत्माओं से डरा करते थे | वे सत्य परमेश्वर के विषय में कुछ भी न जानते थे जो उन से प्रेम करता था और जिस ने कहा था : “डरो नहीं क्योंकि मैं तुम्हारे साथ हूँ |” तारा का पिता, प्रकाश जो जादूगर था, जल्दी उठा करता था और उस की माँ घर का काम काज संभालती थी और खेत में भी काम करती थी | तारा को उन की सहायता करनी पड़ती थी | माँ: “तारा, हम शकरकंद खोदने जा रहे हैं और कल उन्हें बाजार में ले जायेंगे | जा कर केले के पत्ते काटो ताकि मैं उन्हें टोकरी में जमा दूँ |” तारा: “अगर मैं ऐसा करूं तो क्या मुझे वह नया पोशाक मिलेगा जिस का आप ने वचन दिया था ?” माँ: “हम देखेंगे |” तारा ने आपनी गंडासा ली और केलों के खेत की ओर चली गई | उस की सहेली खेत पर उस के पास आई | मरियम: “तारा! तारा!” तारा: “मरियम, कल मुझे नई पोशाक मिलने वाली है; वह जिस पर शब्द लिखे हुए होते हैं |” मरियम: “शब्द? तुम तो पढ़ भी नहीं सकती हो | मैं पहले पढ़ना सीख रही हूँ और तब एक वस्तु खरीदने वाली हूँ |” तारा: “क्या तुम मेरे पिताजी से नया तावीज़ लोगी ताकि तुम सुरक्षित रहो ?” मरियम: “नहीं, अब मैं तावीज़ नहीं पहनती | हम मसीही बन गये हैं और मैं पवित्र शास्त्र खरीदने जा रही हूँ |” तारा: “तुम पागल हो गई हो | दुष्ट आत्मायें यह कभी पसंद न करेंगी ! तुम्हें कोई रोग लग जायेगा |” मरियम: “तारा, अब मुझे किसी बात का भय न रहा | यीशु, दुष्ट आत्माओं से अधिक शक्तिशाली हैं | आप ने कहा है : “डरो नहीं क्योंकि मैं तुम्हारे साथ हूँ |” तारा: “वह झूट है, सब झूट |” तारा ने आपनी तावीज़ संभाली और भाग गई | तारा: “माँ, मरियम अब तावीज़ न पहनेगी क्योंकि वे मसीही बन गये हैं |” मसीही वे लोग हैं जो यीशु के हैं और इस कारण अब तावीज़, ज्योतिष चक्र, जन्म कुंडली या अन्ध विश्वास से कोई संबन्ध नहीं रखना चाहते | परमेश्वर ने अपने वचन में इन वस्तुओं को मना किया है | क्या तुम इस तरह की वस्तुओं पर निर्भर रहते हो, या तुम यीशु पर अपना विश्वास रखोगे ? केवल आप ही तुम्हारे रक्षक और सहायक हो सकते तारा न जानती थी कि हम यीशु से प्रार्थना कर सकते हैं | वह हमेशा डरती रही | जब जादूगर, प्रकाश ने सुना कि मरियम और उस के माता पिता मसीही बन गये हैं तो उस का चहरा काला पड़ गया और तब ... इस सच्ची मिशनरी कहानी में आगे क्या होता है वह अगले ड्रामे में बताया जायेगा | लोग: वर्णन कर्ता, तारा, माँ, मरियम © कॉपीराईट: सी इ एफ जरमनी |