Home -- Hindi -- Perform a PLAY -- 156 (Esther star of the East 1)
156. एस्तेर – पूर्व का तारा १
बालक: “क्या तुम मुझे जानते हो ? मेरा नाम हदस्साह है | मैं इरान में रहती हूँ | परन्तु यहाँ मैं परदेशी हूँ | मेरे माता पिता मर चुके हैं | मुझे अब उन की याद भी नहीं रही | मेरे एक रिश्तेदार, मोर्दकै ने मुझे अपने पास रखा | वे एक अच्छे सौतेले पिता हैं | हम सुसा नाम के बडे नगर में रहते हैं | यहाँ हर व्यक्ति मुझे एस्तेर पुकारता है | मेरे फारसी नाम का अर्थ ‘पूर्व का तारा’ होता है |”
उस अनजान, सुन्दर, चुस्त और अनाथ लड़की को कल्पना भी न थी कि एक दिन वह चमकदार तारे की तरह चमकेगी और बहुत प्रसिद्ध व्यक्ति बन जायेगी |
एस्तेर रानी बन गई | उस की कहानी पवित्र शास्त्र में बताई गई है |
एक शक्तिशाली राजा, क्षयर्ष ने उसे पसन्द किया | सभी युवा लड़कियों में उसे वह सब से अधिक अच्छी लगी | उस ने उस के सर पर मुकुट रखा और एक बड़ी मेजबानी रखी |
उस दिन उस ने सारे राज्य में कोई महसूल वसूल नहीं किया बल्कि उपहार बांटे | यह कोई संयोग नहीं था कि एस्तेर ठीक उस समय रानी बनी | मुझे विश्वास है कि परमेश्वर क्षयर्ष राजा के चुनाव पर प्रभावित हुआ |
एस्तेर सारी दुनिया के शासक पर विश्वास रखती थी जिस ने इन बातों में राजा के दिल का मार्गदर्शन किया |
एस्तेर अपने दिल में एक रहस्य ले कर राज महल में गई | किसी को जानकारी न थी कि वह यहूदी है | उस के सौतेले पिता ने उसे सलाह दी थी कि वह यह किसी को न बताये | उस ने उस की बात मान ली और इस विषय में चुप रही | मोर्दकै भी राजा की सेवा करता था | एक दिन उसे राजा के दो सेवकों की राजा के विरुद्ध षड्यंत के विषय में गवाही देनी थी | उन्हों ने उस की हत्या करने की योजना बनाई थी |
मोर्दकै ने एस्तेर रानी को इस के विषय में बताया और उस ने तुरन्त राजा को सूचना दी |
यह षड्यंत प्रगट हुआ और अपराधियों को तुरन्त दंड दिया गया | क्षयर्ष ने अपने सचिव को इस विषय में रिपोर्ट राजा की डायरी में लिखने के लिये कहा, जिसे उस ने लिखा |
कुछ ही दिनों के बाद हामान नामक एक कुटील व्यक्ति राज महल में चला आया | वह अभिमानी और अहंकारी मनुष्य था | वह राजा का अनुग्रह प्राप्त करने में यशस्वी हुआ |
हामान फारसी राज्य में दूसरे स्थान पर बहुत ही शक्तिशाली व्यक्ति था |
वह ऐसा व्यक्ति था जिस के दिल में शैतान की योजना थी |
तुम अगले ड्रामे में इस के विषय में और सुनोगे |
लोग: वर्णनकर्ता, बालक (लड़की)
© कॉपीराईट: सी इ एफ जरमनी