Home
Links
Contact
About us
Impressum
Site Map


YouTube Links
App Download


WATERS OF LIFE
WoL AUDIO


عربي
Aymara
Azərbaycanca
Bahasa Indones.
বাংলা
Български
Cebuano
Deutsch
Ελληνικά
English
Español-AM
Español-ES
فارسی
Français
Fulfulde
Gjuha shqipe
Guarani
հայերեն
한국어
עברית
हिन्दी
Italiano
Қазақша
Кыргызча
Македонски
മലയാളം
日本語
O‘zbek
Plattdüütsch
Português
پن٘جابی
Quechua
Română
Русский
Schwyzerdütsch
Srpski/Српски
Slovenščina
Svenska
தமிழ்
Türkçe
Українська
اردو
中文

Home -- Hindi -- Perform a PLAY -- 108 (Bela‘s Bible)

Previous Piece -- Next Piece

नाटक -- अन्य बच्चों के लिए अभिनीत करो !
च्चों द्वारा अभिनय करने के लिए नाटक

108. बेला का पवित्र शास्त्र


जिप्सी गाडी नगर के मार्ग पर हिच्कोले खाने लगी | बच्चे हाथ हिला रहे थे |

बेला: “पिताजी, मैं किसी किसान के लिये काम करना चाहता हूँ |”

पिता: “तुम बहुत जल्दी उकता जाओगे |”

माँ: “बेला और काम ? यह कैसा मजाक है ?”

बेला बहुत निराश हुआ क्योंकी उस के माता पिता को काम के विषय में उस पर विश्वास नहीं था | अगले शहर में वह गाडी पर से कूद पड़ा और भाग गया |

उसे एक किसान का खेत में का घर पसंद आया जिस की खिड़कियों में फूल रखे हुए थे | (दरवाजा खटखटाने की आवाज)

किसान: “हेलो, तुम कौन हो ?”

बेला: “मेरा नाम बेला है और मैं आप के लिये काम करना चाहता हूँ |”

किसान: “आलू की फसल निकालने के लिये तुम ठीक समय पर सहायता देने के लिये पहुँचे हो | परन्तु सब से पहले तुम्हें कुछ खाना चाहिये | अन्दर आ जाओ |”

रसोई घर के अन्दर की गंध ने बेला को याद दिलाया कि वह भालू की तरह भूका है |

किसान: “हम भोजन से पहले प्रार्थना करते हैं, ‘हर अच्छा उपहार और जो कुछ हमारे पास है वह सब, ऐ परमेश्वर, तेरे पास से आये हैं | हम इन सब के लिये तेरा धन्यवाद करते हैं | आमेन |’”

प्रार्थना करना और पवित्र शास्त्र में से वचन पढ़ना बेला के लिये बिल्कुल नई बातें थीं |

परन्तु उसे मित्रतापूर्ण किसान के साथ रहना अच्छा लगा | काम भी उस के लिये मनोरंजन बन गया, परन्तु दिन के अंत में उस की पीठ दुखती
थी | एक सप्ताह बीत गया | (कुत्तों के भोंकने की आवाज)

बेला: “नेरो, क्या बात है ? क्या तुम मेरे साथ गेंद खेलना चाहते हो ?”

बाहर, नेरो ने अपने कान खड़े कर दिये | बेला ने भी सुना | (वायोलन बजने की आवाज)

बेला: “नेरो, कोई तो भी वायोलन बजा रहा है | वे मेरे माता पिता ही होंगे | वह आग के पास बैठे हुए साही भून रहे थे और गीत गा रहे थे | अचानक मुझे घर की याद आगई | क्या तुम इस का अर्थ समझ गये ?”

बेला ने रसोई घर में झांक कर देखा परन्तु वहाँ कोई भी न था | उस ने मेज पर रखा हुआ पवित्र शास्त्र उठाया और रात के अन्धेरे में गायब होगया |

पिता: “बेला, तुम यहाँ हो ? क्या तुम हमारे लिये कुछ लाये हो ?”

बेला: “मैं अपने साथ यह किताब ले कर आया हूँ |”

माँ: “ग्रेगोर पढ़ सकता है |”

ग्रिगोर: “हे, देखो, यह धार्मिक किताब है | इस में लिखा है : हमारे प्रभु यीशु मसीह का नया करार |”

माँ: “यह अच्छी किताब है, हमारे लिये इसे पढ़ो !”

ग्रिगोर: “एक पुरुष यीशु के पास आया और पुछा : उद्धार पाने के लिये मुझे क्या करना चाहिये ? यीशु ने उसे उत्तर दिया : परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करो | चोरी न करो |”

पिता: “चोरी न करो ?”

अपराधी होने के कारण जिप्सियों ने एक दूसरे की ओर देखा क्योंकी उन में से हर एक ने इस से पहले कुछ न कुछ चुराया था | बेला ने भी पवित्र शास्त्र चुराया था | परन्तु उसी शाम को वह उसे वापस ले गया |

किसान: “बेला, यह आश्चर्यजनक है कि तुम हमारा पवित्र शास्त्र ले गये ? ठीक है, मैं उसे तुम्हें देता हूँ |”

बेला: “सच में, क्या मैं उसे रख सकता हूँ ?”

बेला खुश था | पवित्र शास्त्र के द्वारा जिप्सियों ने यीशु को जानना और आप पर विश्वास करना सीखा |


लोग: वर्णनकर्ता, बेला, पिता, माँ, ग्रिगोर, किसान

© कॉपीराईट: सी इ एफ जरमनी

www.WoL-Children.net

Page last modified on July 31, 2018, at 08:38 AM | powered by PmWiki (pmwiki-2.3.3)