STORIES for CHILDREN by Sister Farida(www.wol-children.net) |
|
Home عربي |
Home -- Hindi -- Perform a PLAY -- 096 (My parents are separated) This page in: -- Albanian -- Arabic? -- Armenian -- Aymara -- Azeri -- Bengali -- Bulgarian -- Cebuano -- Chinese -- English -- Farsi -- French -- Fulfulde -- German -- Greek -- Guarani -- Hebrew -- HINDI -- Indonesian -- Italian -- Japanese -- Kazakh -- Korean -- Kyrgyz -- Macedonian -- Malayalam? -- Platt (Low German) -- Portuguese -- Punjabi -- Quechua -- Romanian -- Russian -- Serbian -- Slovene -- Spanish-AM -- Spanish-ES -- Swedish -- Swiss German? -- Tamil -- Turkish -- Ukrainian -- Urdu -- Uzbek
नाटक -- अन्य बच्चों के लिए अभिनीत करो !
बच्चों द्वारा अभिनय करने के लिए नाटक
96. मेरे माता पिता एक दूसरे से अलग हो चुके हैंलड़की: “वह बहुत महान खेल था |” लड़का: “हम स्पर्धा जीत गये |” लड़की: “तुम डींग मारते हो |” नौजवान समुह के बाद जब बच्चों ने अलविदा कहा तब वे बहुत प्रसन्न थे | परन्तु स्टेफ्फी के साथ ऐसा न था | वर्णन कर्ता: “स्टेफ्फी तुम्हें क्या हुआ ? पिछले कुछ दिनों से तुम कुछ अलग दिखाई दे रही हो | क्या तुम्हारे साथ सब कुछ ठीक नहीं है ?” स्टेफ्फी: “सब कुछ गूंगा है | मेरे पिता अब मेरे साथ नहीं है | वे चले गये | वह भी अकेले, मुझे और मेरी बहन को छोड़ कर | माँ ने कहा कि कोई स्त्री उन की मित्र है | वह हम से अधिक उस से प्रेम करते हैं |” वर्णन कर्ता: “यह तुम्हारे लिये बहुत बुरा हुआ होगा | जब माता पिता अलग हो जाते हैं तो क्या होता है यह मैं जानता हूँ |” स्टेफ्फी: “जब से वे गये हैं, निराशा छा गई है |” वर्णन कर्ता: “और तुम्हें ऐसा महसूस हो रहा है जैसे किसी ने तुम्हें त्याग दिया हो, है ना ?” स्टेफ्फी: “मैं उस से घ्रणा करती हूँ | उस ने मेरे पिता को छीन लिया | क्या तुम सोचते हो कि वे फिर कभी हमारे पास आयेंगे ? क्या यीशु फिर से सब कुछ ठीक कर सकते हैं ?” वर्णन कर्ता: “स्टेफ्फी, मुझे पूरा विश्वास है कि आप ऐसा कर सकते हैं | आप चाहते हैं कि हर परीवर फले फुले | आप यह अलग होना नहीं चाहते | परन्तु उस में एक समस्या है |” स्टेफ्फी: “क्या समस्या है ?” वर्णन कर्ता: “लोग तुम्हारी समस्या हैं | वह तुम्हारी इच्छा के अनुसार नहीं करना चाहते | वे अपनी इच्छा के अनुसार तलाक लेते हैं | जब ऐसा होता है तो बच्चों को हमेशा बहुत दुख : होता है | वह गहरी चोट छोड़ जाता है |” स्टेफ्फी: “मेरी इच्छा है कि मेरे पिता फिर से लौट आयें और फिर सब कुछ पहले जैसा हो जाय |” वर्णन कर्ता: “मैं इस के लिये प्रार्थना करूँगा और मैं जानता हूँ कि यीशु भी ऐसा ही चाहते हैं | परन्तु जब इस के सिवा कुछ हो जाता है तब स्टेफ्फी, तुम जान लो कि आप सभी चोटों को चंगा कर देते हैं | इसे लम्बा समय लग सकता है और कभी चोटें दोबारा उभर आती हैं |” स्टेफ्फी: “जब भी मैं अपने पिता के विषय में सोचती हूँ तब हमेशा रो पड़ती हूँ |” वर्णन कर्ता: “मैं यह समझता हूँ | देखो, यीशु तुम को उस वचन के द्वारा शांति देना चाहते हैं जो इस कार्ड पर छपा है | उसे कृपया पढ़ लो |” स्टेफ्फी: “मेरे पिता और माता यदि मुझे त्याग दें तो भी प्रभु मुझे स्विकार करता है |” वर्णन कर्ता: “लोग हमें निराश करते और त्याग देते हैं परन्तु यीशु कभी ऐसा नहीं करेंगे | तुम आप के साथ रो सकती हो और अपना दिल आप के सामने उंडेल सकती हो | आप हमेशा तुम्हारे बहुत निकट होते हैं | यह कार्ड तुम्हें इस की याद दिलाता रहे गा, इस लिये मैं इसे तुम्हें दे रहा हूँ |” स्टेफ्फी: “धन्यवाद, क्या मैं फिर कभी इस के विषय में तुम से बात कर सकती हूँ ?” वर्णन कर्ता: “यह स्वाभाविक है | स्टेफ्फी, मैं तुम्हारे लिये हमेशा समय निकालूँगा |” स्टेफ्फी: “मुझे अभी जाना है | अलविदा |” वणर्न कर्ता: “अलविदा, मैं तुम से फिर मिलुंगा | तुम मुझे पत्र भी लिख सकती हो |” लोग: वर्णनकर्ता, स्टेफ्फी, लड़का, लड़की © कॉपीराईट: सी इ एफ जरमनी |