STORIES for CHILDREN by Sister Farida(www.wol-children.net) |
|
Home عربي |
Home -- Hindi -- Perform a PLAY -- 091 (Who is the thief 3) This page in: -- Albanian -- Arabic? -- Armenian -- Aymara -- Azeri -- Bengali -- Bulgarian -- Cebuano -- Chinese -- English -- Farsi? -- French -- Fulfulde -- German -- Greek -- Guarani -- Hebrew -- HINDI -- Indonesian -- Italian -- Japanese -- Kazakh -- Korean -- Kyrgyz -- Macedonian -- Malayalam? -- Platt (Low German) -- Portuguese -- Punjabi -- Quechua -- Romanian -- Russian -- Serbian -- Slovene -- Spanish-AM -- Spanish-ES -- Swedish? -- Swiss German? -- Tamil -- Turkish -- Ukrainian -- Urdu -- Uzbek
नाटक -- अन्य बच्चों के लिए अभिनीत करो !
बच्चों द्वारा अभिनय करने के लिए नाटक
91. चोर कौन है ३जब वह गोरा परदेसी पेटी में का केबल जीप को चुपका रहा था तब रिंगु और बत्तू रूचि ले कर देख रहे थे | उस के बाद एक सफ़ेद दीवार खड़ी की गई | भारत के उस छोटे से गाँव में लोग यह पहली बार देख रहे थे | उन्हों ने इस से पहले कोई चल चित्र नहीं देखा था | साहिब ग्रब: “परमेश्वर तुम सब से प्रेम करता है | उस ने अपना एकलौता पुत्र दुनिया में भेजा | उस का नाम यीशु है | वह हमारे जैसा मनुष्य बना परन्तु वह निष्पाप था | परमेश्वर पाप से घ्रणा करता है और उसे मृत्यु दंड देता है | परन्तु यीशु ने स्वच्छा से यह दंड अपने ऊपर लिया और हमारे बदले क्रूस पर अपने प्राण दे दिये | परमेश्वर ने फिर उसे मृतकों में से जिलाया | यीशु पर विश्वास करो | तब तुम उद्धार पाओगे और तुम्हारा घर स्वर्ग में होगा |” चलचित्र समाप्त हो गया | पांडू ने छोटे वाध्य पर एक गीत बजाया और जो कोई साहिब ग्रब से बात चीत करना चाहता था वह रुक गया | रिंगु: “साहिब, आप हमारे साथ कब तक रहेंगे ? मैं तुम्हारे परमेश्वर के विषय में बहुत कुछ सुनना चाहता हूँ |” साहिब ग्रब: “हम कल दूसरे गाँव में जायेंगे परन्तु हम निश्चित ही एक दूसरे से मिलेंगे |” रिंगु और बित्तू को घर जाना था | परन्तु जीप के पास वाध्य पड़ा था ... क्या कोई उन्हें देख लेगा ? बिजली की तरह तेजी से उन्हों ने पेटी उठाई और उस उपकरण के साथ अन्धेरे में गायब हो गये | उन्हों ने अपने छिपने के लिये पुराना छप्पर चुना | उन के लिये रात बहुत तनावपूर्ण थी | केवल उन के बुरे अन्तकरण के कारण नहीं बल्कि इस लिये कि उन्हें अपने खेतों की लकड़बग्घों से रक्षा करनी थी | चाँद तेजी से चमक रहा था | रिंगु: “बत्तू, वहाँ कुछ हिल रहा है | बाघ | निश्चय ही वह बाघ था | मैं ने उस की आँखें चमकती हुई देखीं |” बत्तू: “क्या तुम स्वप्न देख रहे थे ?” रिंगु: “नहीं, मैं ने उसे सच मुच देखा |” दूसरे दिन गाँव में इस भयानक समाचार की चर्चा हो रही थी | आदमी: “वह बाघ था | आदम खोर बाघ |” स्त्री: “क्या ? कब ? कहाँ हुआ ?” आदमी: “पड़ोस के गाँव में एक मनुष्य पर बाघ ने हमला किया था |” रिंगु: “हम ने भी बाघ को देखा था |” जब तक एक पुराने शिकारी ने अपनी अच्छी कल्पना नहीं बताई तब तक बहुत शौर गुल होता रहा | शिकारी: “सब से अच्छा काम यह होगा कि एक सांड को मार डाला जाये | हम एक बडे पेड़ पर अपने हत्यारों को लेकर बैठेंगे और पहरा देंगे | बाघ, सांड के खून के कारण आकर्शित होगा और जब वह आ कर सांड को खाने लगेगा तब हम उसे गोली से मार डालेंगे |” आदमी: “रिंगु, क्या तुम हमारे साथ आओगे ? हमें तुम्हारी आव्यशकता है |” उसे गर्व था कि उसे उन के साथ शिकार करने के लिये चुना गया | परन्तु उसे डर भी लग रहा था | बाघ का शिकार करना बहुत खतरनाक होता है | परन्तु ... वह भयानक हो सकता है | अगले ड्रामे में तुम शिकार करने के लिये हमारे साथ आ सकते हो | लोग: वर्णनकर्ता, साहिब ग्रब, रिंगु, बत्तू, शिकारी, आदमी, स्त्री © कॉपीराईट: सी इ एफ जरमनी |