Home -- Hindi -- Perform a PLAY -- 130 (God is love)
130. परमेश्वर प्रेम है
लड़की: “कामी नो आइ कसचीकोसची |”
लड़का: “इगो दा सलावित : बोग एस्त इजुबो |”
लड़की: “यीशु सेवगीदीर, सेव्हर बेनी |”
चिन्ता न करो | तुम सही सुन रहे हो ! हमारे मिनी लेंग्वेज स्कूल में आप का स्वागत है |
हमारे साथ साझेदारी करो ! तीन मिनटों में तुम दुनिया में का सब से महत्वपूर्ण वाक्य दूसरी भाषाओँ में सीख सकते हो |
और वह सब से महत्वपूर्ण वाक्य क्या है ? मैं खुशी से तुम्हें इस प्रश्न का उत्तर बताऊंगा |
परमेश्वर प्रेम है और वह तुम से भी प्रेम करता है !
कल्पना कीजिये ! महान, सर्वशक्तिमान परमेश्वर, जिस ने आस्मान और धर्ती बनाई, तुम से प्रेम करता है !
तुम यह कह सकते हो कि वह ऐसा करता है कयोंकि उस ने अपने एकलौते पुत्र को दुनिया में भेजा ताकि वह तुम्हारे पाप की कीमत चुका दे और तुम्हारे बदले अपने प्राण दे दे |
उस ने यह इस लिये किया ताकि तुम्हारा उस के साथ दोनों जगह संबन्ध जुड़े, यहाँ जमीन पर और आस्मान पर |
परमेश्वर का प्रेम इतना महान है | उस का कभी अन्त नहीं होता |
इस लिये तुम कह सकते हो कि : परमेश्वर प्रेम है और वह तुम से भी प्रेम करता है |
आफ्रिका की एक भाषा में वह इस तरह से सुनाई देता है :
हताला सिन्ता, टो टोटो डोमीनी | हताला सिन्ता, ताऊ तेन यांग कॉंग |
गीत: हताला सिन्ता, टो टोटो डोमीनी ... (वाव-दाती के साथ)
क्या तुम दुनिया का अत्यन्त महत्वपूर्ण वाक्य जरमन भाषा में भी जानना चाहोगे ?
गोट इस्ट दाय लियबे, लास्ट मिच एरलोसन | गोट इस्ट दाय लियबे, एर लिबट औच मिच |
लिएद: गोट इस्ट दाय लियबे ... (वाव-दाती के साथ)
यह सच है | पवित्र शास्त्र हमें बताता है :
“कयोंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उस ने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे वह नष्ट न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाये |” (यूहन्ना ३:१६)
परमेश्वर तुम से इतना प्रेम करता है - यह निश्चित ही सत्य है ! और इस लिये तुम अपना नाम इस वचन में डाल सकते हो जैसा टौमी ने किया |
टौमी: “कयोंकि परमेश्वर ने टौमी से ऐसा प्रेम किया कि उस ने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि यदि टौमी उस पर विश्वास करे तो टौमी नष्ट न होगा परन्तु अनन्त जीवन पाये गा |”
परमेश्वर हर बच्चे से प्रेम करता है | चाहे वह कोई भी भाषा बोलते हों या उन की चमड़ी का रंग कुछ भी हो | क्या तुम्हारे मित्र और स्कूल के साथी यह पहले से जानते हैं ? उन्हें बताओ !
और उन्हें मिनी भाषा स्कूल के कार्यक्रम सुनने का नेवता दो |
अब तुम यह वाक्य तुर्की भाषा में सुन सकते हो :
अल्लाह, सेव्हगिदीर, कुर्दारिसिमदिर, सेव्हर बेनी |
लिएद: अल्लाह, सेव्हगिदीर, कुर्दारिसिमदिर ... (वाव-दाती के साथ)
याद रखो कि परमेश्वर प्रेम है और वह तुम से भी प्रेम करता है ! क्या तुम प्रेम के परमेश्वर के विषय में अधिक जानकारी रखना चाहते हो ? तो मुझे लिखो |
लोग: वर्णनकर्ता, लड़की, लड़का, टोमी
© कॉपीराईट: सी इ एफ जरमनी