STORIES for CHILDREN by Sister Farida

(www.wol-children.net)

Search in "Hindi":

Home -- Hindi -- Perform a PLAY -- 099 (Safari quiz)

Previous Piece -- Next Piece

नाटक -- अन्य बच्चों के लिए अभिनीत करो !
च्चों द्वारा अभिनय करने के लिए नाटक

99. शिकारी पहेली


हम शिकार पर जा रहे हैं, क्या तुम हमारे साथ चलोगे ?

लड़का: “हम पवित्र शास्त्र की सैर कर रहे हैं और उस में प्रसिद्ध जानवरों को ढूँड रहे हैं |”

लड़की: “उन में से कुछ बहुत आकर्शित करने वाले हैं |”

तुम निश्चय ही उन में से कुछ को जानते हो | यदि तुम चाहो तो इन जानवरों के नाम लिख कर मुझे बता सकते हो |

हमारी सैर सब से पहले हमें मिस्र ले जा रही है | आस्मान से सूरज तेज़ गर्मी दे रहा है | ईस्राएली लोग ४०० साल तक यहाँ बंदी बन कर रहे थे | वे परमेश्वर के सामने अपने उद्धार के लिये रोये | परमेश्वर ने उन की पुकारें सुनीं परन्तु फि़रौन उन्हें जाने न देना चाहता था |

दंड के तौर पर परमेश्वर ने मिस्र में प्राणियों को आने दिया | उन्हों ने ज़मीन को ढांक लिया और घरों और बिस्तरों में भी घुस आये | वह कौन से प्राणी थे ?

कई मील तक चलने के बाद, उस ने एक नदी देखी | परमेश्वर का संदेशवाहक, एलिय्याह, यहाँ घंटों बैठा रहा | पक्षी उसे सवेरे का नाश्ता और रात का भोजन लाते रहे |

वह किस प्रकार का पक्षी था जो उसे हवाई मार्ग से रोटी और माँस लाता था ?

मैं ने अभी बालाम के बारे में सोचा | वह परमेश्वर से अलग होकर जी रहा था | तब जिस जानवर पर वह सवारी कर रहा था उस ने हड़ताल कर दी और उस से मनुष्य की आवाज में बात की | किस प्रकार के प्राणी ने ऐसा किया था ?

तुम अरारात के पहाड़ के बारे में निश्चय ही जानते हो | इस पहाड़ पर उस महा बाढ़ के बाद नूह का जहाज़ टिक गया था | वह कौन सा पक्षी था जो अपनी चोंच मे हरी टहनी ले कर नूह के पास वापस आया जो यह अच्छा समाचार दे रहा था कि ज़मीन पर से पानी हट गया है ?

हमारी सैर बेबीलोन की ओर जारी है | दानिय्येल को यहाँ बंदी बना लिया गया था |

लड़की: “वह मेरा उदाहरण है | वह दिन में तीन बार प्रार्थना करता था |”

और इस के लिये उसे जानवरों का भोजन बनना पड़ा |

परमेश्वर ने किस शिकारी जानवर का मुँह बंद कर दिया जिस के कारण वह दानिय्येल को खा न सका ?

क्या तुम जानते हो कि पवित्र शास्त्र में किस प्राणी को कुटील बताया है ? साँप | शैतान ने उसे पहले लोगों को उकसाने के लिये उसे प्रयोग में लाया ताकि वे परमेश्वर की आज्ञा का पालन न करें |

लड़का: “यदि वैसा न हुआ होता तो प्रत्येक व्यक्ति परमेश्वर के निकट रहा होता |”

परन्तु इस के अतिरिक्त, हम में से हर एक अपने स्वभाव के कारण परमेश्वर से अलग हो गये है | इस कारण यीशु हमारी तुलना उन जानवरों से करते हैं जिन्हें दिशा बदलना नहीं आता और जो आसानी से मार्ग से भटक जाते हैं |

वह किस प्रकार के जानवर होते हैं ?

यीशु अच्छे चरवाहे हैं | आप लोगों को उन के नामों से बुलाते हैं क्योंकी आप उन से प्रेम करते हैं |

क्या तुम ने कम से कम चार प्राणियों को पहचाना ? यदि तुम अपने उत्तर मुझे डाक से भेज दो तो मुझे प्रसन्नता होगी |

(उत्तर: मेंडक, कव्वा, गधा, कबूतर, सिंह, भेड़)


लोग: वर्णन कर्ता, लड़का, लड़की

© कॉपीराईट: सी इ एफ जरमनी

www.WoL-Children.net

Page last modified on July 31, 2018, at 08:27 AM | powered by PmWiki (pmwiki-2.3.3)