STORIES for CHILDREN by Sister Farida(www.wol-children.net) |
|
Home عربي |
Home -- Hindi -- Perform a PLAY -- 135 (The ticket 3) This page in: -- Albanian -- Arabic? -- Armenian -- Aymara -- Azeri -- Bengali -- Bulgarian -- Cebuano -- Chinese -- English -- Farsi -- French -- Fulfulde -- German -- Greek -- Guarani -- Hebrew -- HINDI -- Indonesian -- Italian -- Japanese -- Kazakh -- Korean -- Kyrgyz -- Macedonian -- Malagasy -- Malayalam? -- Platt (Low German) -- Portuguese -- Punjabi -- Quechua -- Romanian -- Russian -- Serbian -- Sindhi -- Slovene -- Spanish-AM -- Spanish-ES -- Swedish -- Swiss German? -- Tamil -- Turkish -- Ukrainian -- Urdu -- Uzbek
नाटक -- अन्य बच्चों के लिए अभिनीत करो !
बच्चों द्वारा अभिनय करने के लिए नाटक
135. कार्य की सूचि ३(यातायात की आवाजें) लड़का: “जीवन का विद्यालय भाग २ : टिकिट |” (विजय के तुरहियों की आवाजें) विजय का उतस्व मनाया गया | जब उन्हों ने अपने नरसिंगे बजाये तब हथ्यारों ने नहीं परन्तु परमेश्वर ने नगर की दीवारें गिरा दीं | परमेश्वर उन के साथ होने से ईस्राएल ने बहुत जल्द सारी भूमि पर अधिकार ज़मा लिया | विजेताओं ने उत्सव मनाया | परन्तु एक पुरुष गुप्त रूप से अपने तंबू में घुस गया | ठीक यातायात के नियम तोड़ने वाले के समान उस ने जान बूझ कर परमेश्वर के चोरी न करो संकेत का पालन न किया | परमेश्वर ने कहा: “डरो नहीं, नगर तुम्हारा है | परन्तु मेरी आज्ञा का पालन करो : लूट के माल में से कोई व्यक्ति स्वय : अपने लिये कुछ न ले |” जब परमेश्वर कोई आदेश देता है तब वह चाहता है कि उस का पालन किया जाये | परन्तु आकान ने उसे गंभीरता से नहीं लिया | आकान: “यरीहो के मलवे के नीचे मैं क्या देख रहा हूँ ? एक आश्चर्यजनक बाबुल का कोट ! सोना और चांदी ! मैं उसे वहीं नहीं छोड़ सकता | उसे लेते हुए कोई मुझे देख नहीं पाएगा |” उस ने जो किया उसे किसी राडार के यंत्र ने रिकार्ड नहीं किया परन्तु परमेश्वर के “व्हिडियो केमेरा” ने वह सब देखा | परमेश्वर की आँखों ने आकान का उस के तंबू के अन्दर तक पीछा किया जहाँ उस ने यह खजाना जमीन में गाढ़ दिया था | और तब दूसरा नगर जीतना था | जासूस अच्छा समाचार लाये | जासूस: “यहोशू, ऐ छोटा नगर है जिसे ३००० सिपाही आसानी से जीत सकते हैं |” परन्तु वह पराजीत हो कर आ गये और ३६ पुरुष नगर से भागते हुए मर गये | यहोशू ने परमेश्वर को पुकारा | यहोशू: “हे प्रभु, यह क्यों हुआ ? तू ने हमारी सहायता क्यों नहीं की ?” परमेश्वर ने उस के प्रश्न का उत्तर दिया | परमेश्वर: “यह तेरी गल्ती है | किसी ने चोरी की | इसे ठीक कर और तब मैं तेरी सहायता करूँगा |” तब सब कुछ प्रगट हो गया | आकान ने स्विकार किया कि उस ने चोरी की थी | एक व्यक्ति ने पाप किया और दूसरों को कष्ट भुगतना पड़ा | यह होता है, ठीक उसी तरह जब कोई लाल बत्ती के संकेत में गाडी चलाते हुए किसी को ठोकर मरता है और उन की हत्या करता है | यातायात के नियम न पालने वालों को बदला चुकाना पड़ता है | परन्तु हम परमेश्वर को पैसे दे कर मुक्त नहीं हो सकते | धार्मिक परमेश्वर उन लोगों के लिये मृत्यु दंड चाहता है जो उस के आदेशों का उलंघन करते हैं | आकान को संकट की खाई में पथराव कर के मार डाला गया | अब अच्छी तरह से सुनो ! धार्मिक परमेश्वर प्रेम का परमेश्वर भी है | जो दंड तुम ने और मैं ने कमाया उसे यीशु ने उस समय चुकाया जब आप ने क्रूस पर अपने प्राण दिये | यदि तुम यीशु पर विश्वास करते हो जिन्हों ने तुम्हारे लिये अपने प्राण दिये और फिर जी उठे, तो परमेश्वर तुम्हारा “टिकिट” फाडेगा | लोग: वर्णनकर्ता, लड़का, परमेश्वर की आवाज, आकान, गुप्तचर, यहोशू © कॉपीराईट: सी इ एफ जरमनी |