STORIES for CHILDREN by Sister Farida(www.wol-children.net) |
|
Home عربي |
Home -- Hindi -- Perform a PLAY -- 136 (First aid 4) This page in: -- Albanian -- Arabic? -- Armenian -- Aymara -- Azeri -- Bengali -- Bulgarian -- Cebuano -- Chinese -- English -- Farsi -- French -- Fulfulde -- German -- Greek -- Guarani -- Hebrew -- HINDI -- Indonesian -- Italian -- Japanese -- Kazakh -- Korean -- Kyrgyz -- Macedonian -- Malayalam? -- Platt (Low German) -- Portuguese -- Punjabi -- Quechua -- Romanian -- Russian -- Serbian -- Slovene -- Spanish-AM -- Spanish-ES -- Swedish -- Swiss German? -- Tamil -- Turkish -- Ukrainian -- Urdu -- Uzbek
नाटक -- अन्य बच्चों के लिए अभिनीत करो !
बच्चों द्वारा अभिनय करने के लिए नाटक
136. प्रथम उपचार ४(यातायात संबन्धी आवाजें) लड़की: “जीवन का विद्यालय, भाग ३, प्रथम उपचार |” क्या तुम ने ऐसा कोई अस्पताल देखा है जहाँ न कोई डॉक्टर थे और न नर्सें थीं ? ऐसा स्थल अस्तित्व में था | वह अस्पताल जैसा दिखाई नहीं देता था परन्तु तैरने के तालाब जैसा था जिस में दो अलग तालाब कई बीमार वहाँ पड़े हुए थे परन्तु कोई डॉक्टर उन का ईलाज नहीं कर रहा था | वहाँ प्रथम उपचार का प्रबंध भी नहीं था और न ही आपात्कालीन स्थिति से निपटने के लिये एम्बुलन्स का प्रबंध किया गया था | बीमार लोग हमेशा पानी की ओर देखते रहते थे | कहा जाता है कि एक स्वर्गदूत नियुक्त समय पर कुण्ड में उतर कर पानी को हिलाया करता था | पानी के हिलते ही जो कोई पहले उस में उतरता वह चंगा हो जाता था | और वे सब चंगा होना चाहते थे ! विशेष कर एक अपाहिज | वह पानी से तत्काल चिकत्सा पाने की आशा रखता था | आदमी: “मैं अपनी आँखें पानी पर से हटा नहीं सकता | वह देखो,वह हिल रहा है ! मुझे सब से पहले पानी में उतर जाना चाहिये (गहरा स्वास लेने की आवाज) | मुझे फिर बहुत देर हो गई | मैं कभी पहले उतर नहीं सकूंगा |” निराश हो कर वह अपनी चटाई पर एक बार फिर बैठ गया | वह “तत्काल चिकित्सा” के लिये ३८ साल से प्रतिक्षा कर रहा था | एक दिन कोई व्यक्ति उस से मिला | यीशु: “क्या तू चंगा होना चाहता है ?” आदमी: “हौं, परन्तु मेरे पास कोई नहीं जो पानी के हिलाये जाने के बाद तुरन्त मुझे कुण्ड में उतारे | मेरे पहुँचते पहुँचते दूसरा बीमार मुझ से पहले उतर जाता है |” यीशु: “उठ, अपनी चटाई उठा और चल फिर |” वह आदमी उठा और चंगा हो गया | तत्काल चिकित्सा जो किसी सुई या बौंड एड के बिना हुई | ३८ साल के बाद पूर्णत : चंगा ! मुझे आश्चर्य हो रहा है कि दूसरे उसे चंगा देख कर प्रसन्न हुए या नहीं ? फरीसी: “क्या तुम सोच सकते हो कि क्या कर रहे हो ? आज सब्त है | इस आराम के दिन अपनी चटाई उठाना मना है |” आदमी: “जिस व्यक्ति ने मुझे चंगा किया उस ने मुझ से कहा कि अपनी चटाई उठा और चल फिर |” फरीसी: “वह कौन है ?” आदमी: “मैं नहीं जानता | मैं ने उसे फिर नहीं देखा |” क्या तुम जानते हो कि वह कौन था ? ठीक है | वह प्रभु यीशु थे | आप सब से अच्छी तत्काल चिकित्सा प्रदान करते हैं | केवल हमारे शरीर के लिये ही नहीं परन्तु हमारी जानों के लिये भी आप खुशी से सहायता करते और उस का उद्धार करते हैं | बाद में जब आप ने चंगे व्यक्ति से बात की तब उसे कुछ अच्छा परामर्ष दिया | यीशु: “अब तू चंगा हो गया है | न्यायहीन न बन और अब पाप न कर ताकि तेरे साथ कुछ बुरा न हो |” मैं कल्पना कर सकता हूँ कि यीशु का यह कहने में क्या उद्देश था | क्या तुम भी कल्पना कर सकते हो ? लोग: वर्णनकर्ता, आदमी, यीशु, फरीसी, लड़की © कॉपीराईट: सी इ एफ जरमनी |