STORIES for CHILDREN by Sister Farida

(www.wol-children.net)

Search in "Hindi":

Home -- Hindi -- Perform a PLAY -- 016 (Missing without a trace 1)

Previous Piece -- Next Piece

नाटक -- अन्य बच्चों के लिए अभिनीत करो !
च्चों द्वारा अभिनय करने के लिए नाटक

16. चिन्ह छोड़े बिना चला गया १


कितना बड़ा सुराग लगाने का प्रयास ! वे उसे इधर और उधर ढ़ूँडने लगे | परन्तु असफल रहे | वे उसे यरदन नदी के किनारे पर ढ़ूँडते रहे, वे उसे नगर में ढ़ूँडते रहे, वे उसे पहाड़ पर ढ़ूँडते रहे | परन्तु उन्हें कहीं भी उस का सुराग न लगा |

पचास पुरुष तीन दिन के लम्बे समय तक इस खोज में सहभागी रहे | लेकिन किसी ने उसे न देखा, न ही कोई उस के बारे में कोई जानकारी दे सका | बस वे उसे पा न सके | वह कौन था ? तुम खोज लगा सकते हो कि वह कौन है ? तुम ने निश्चय ही उस का नाम कम से कम एक बार तो भी सुना है |

उस के विषय में महत्वपूर्ण विस्तारित वर्णन :

वंश : तिश्बी

धंदा : भविष्यवक्ता

वह परमेश्वर की ओर से बोला और उस ने जो भी भविष्यवाणी की वह पूरी हुई |

साहसपूर्वक, उस ने राजा का ध्यान उस के पापों की ओर आकर्षित किया |

कुछ समय तक एक कौआ उसे प्रात : नाश्ता और रात का भोजन लाता रहा |

उस ने पहाड़ पर प्रार्थना की और परमेश्वर ने आस्मान से आग बरसाई |

उस के नाम का अर्थ, “परमेश्वर प्रभु है |”

क्या तुम जानते हो कि यह व्यक्ति कौन है ?

पवित्र शास्त्र का एक पाठ इस का उत्तर पाने में सहायता कर सकता है |

१ राजाओं, अध्याय १७ में (तुम्हें यह पुस्तक पवित्र शास्त्र की शुरुआत में पुराने नियम में मिल जायेगी) उस व्यक्ति का नाम लिखा हुआ है जिस के विषय में हम बात कर रहे हैं |

जब तुम उसका नाम पाओ, तब उसे हमें भेज दो और तुम उत्तर पाओगे |

बहुत जल्दी तुम इस व्यक्ति के विषय में और बातें सुनोगे |


लोग: वर्णन कर्ता

© कॉपीराईट: सी इ एफ जरमनी

www.WoL-Children.net

Page last modified on July 23, 2018, at 01:53 PM | powered by PmWiki (pmwiki-2.3.3)