STORIES for CHILDREN by Sister Farida(www.wol-children.net) |
|
Home عربي |
Home -- Hindi -- Perform a PLAY -- 102 (All is revealed 2) This page in: -- Albanian -- Arabic? -- Armenian -- Aymara -- Azeri -- Bengali -- Bulgarian -- Cebuano -- Chinese -- English -- Farsi -- French -- Fulfulde -- German -- Greek -- Guarani -- Hebrew -- HINDI -- Indonesian -- Italian -- Japanese -- Kazakh -- Korean -- Kyrgyz -- Macedonian -- Malayalam? -- Platt (Low German) -- Portuguese -- Punjabi -- Quechua -- Romanian -- Russian -- Serbian -- Slovene -- Spanish-AM -- Spanish-ES -- Swedish -- Swiss German? -- Tamil -- Turkish -- Ukrainian -- Urdu -- Uzbek
नाटक -- अन्य बच्चों के लिए अभिनीत करो !
बच्चों द्वारा अभिनय करने के लिए नाटक
102. खुले में रखा है २यह परमेश्वर का आश्चर्यकर्म था जो वह बालक अब तक जीवित था | फ़िरौन ने आदेश दिया था कि ईस्राएली छोटे लड़कों को नील नदी में फ़ेंक दिया जाये | परन्तु जब उस की बेटी ने, जो राजकुमारी थी, एक बालक को टोकरी में रखा हुआ नील नदी में पाया तब उसे उस बालक के लिये मूसा (बालक की अवस्था में): “माँ, मैं और अधिक समय तक तुम्हारे पास क्यों नहीं रह सकता ? क्या तुम मेरे साथ आ रही हो ?” माँ: “मेरे प्रिय, मैं नहीं आ सकती | परन्तु मैं हर समय तुम्हारे विषय में सोचती रहूंगी |” मूसा (बालक की अवस्था में): “मैं तो तुम्हारे ही साथ रहुंगा |” परन्तु उन्हें एक दूसरे को अलविदा कहना पड़ा | राजकुमारी ने उस नवजवान लड़के को गोद लिया और उस का नाम मूसा रखा | मूसा सब से अच्छे स्कूलों में गया और मेहनत करके अभ्यास करता रहा | उसे विशेष अधिकार प्राप्त थे | मूसा, धनी मनुष्य बन गया | परन्तु अपने दिल में वह कभी न भूला कि वह परमेश्वर के लोगों में से है | उन लोगों में से जो ३०० साल से अधिक समय से मिस्र देश में दासता में थे | मूसा: “मैं राजा का पुत्र हूँ | मेरे पास सब कुछ है जिस की मुझे आव्यशकता है | मैं बहुत धनी हूँ | परन्तु यह सब मेरे लिये किस लाभ का है ? मुझे अपने दिल मे यह महसूस होता है कि मैं अपने लोगों की सहायता करूं |” मूसा ने स्वेच्छा से सब कुछ परमेश्वर के लिये छोड़ दिया | वह आदर के बदले घ्रणा और राजकुमार होने के बदले दासता पसंद करता था | इसी कारण उस ने राज महल छोड़ दिया | कुछ समय के बाद उस ने एक ईस्राएली को देखा जिसे एक मिस्री व्यक्ति मार रहा था | मूसा ने चारों ओर देखा और जब उसे कोई नजर न आया जो उसे देख रहा हो तब उस ने उस मिस्री व्यक्ति को मार डाला | और उस के शव को रेगिस्तान की रेत में गाड़ दिया | परमेश्वर मूसा को अपने लोगों को दासता से मुक्त करने के लिये इस्तेमाल करना चाहता था परन्तु इस तरह से नहीं | लोगों को इस घटना का पता चला और फ़िरौन को भी पता चला इस लिये वह मूसा को मार डालना चाहता था | इस कारण मूसा परदेश भाग गया | क्या अब बहुत देर हो चुकी थी ? क्या परमेश्वर मूसा के जैसे एक हत्यारे को इस्तेमाल कर सकता था ? (भेड़ों के मिमियाने की आवाज) चालीस साल के लम्बे समय तक मूसा किसी और व्यक्ति की भेड़ें चराता रहा | जब वह भेड़ों को घास के खेतों तक हांकता हुआ ले जाता था तब उस के पास सोचने के लिये बहुत समय हुआ करता था | न उस ने परमेश्वर को भुलाया और न परमेश्वर ने ही उसे भुलाया | अचानक मूसा स्थिर अवस्था में खड़ा हो गया | मूसा: “यह असंभव है | केवल असंभव ! जलती हुई झाड़ी, जिस में आग लगी है परन्तु आश्चर्य की बात है - क्योंकी वह झाड़ी भस्म नहीं हो रही जलती हुई झाड़ी का रहस्य अगले ड्रामे में बताया जायेगा | लोग: वर्णनकर्ता, मूसा (बालक के रूप में), माँ, मूसा © कॉपीराईट: सी इ एफ जरमनी |