Home -- Hindi -- Perform a PLAY -- 141 (5 a.m. Get up 2)
141. ५ बजे सवेरे उठ जाना २
(घड़ी का अलार्म बजने की आवाज)
सवेरे पॉंच बजे अलार्म बजा | हडसन टेलर उठ गया |
लड़का: “इतनी जल्दी ! क्यों ?”
वह चाहता था कि उसे बहुत समय मिले ताकि वह अपना पवित्र शास्त्र बिना किसी की बधा डाले, पढ़ सके | यह उस का पहला सीखने का पाठ था कयोंकि वह मिशनरी बनना चाहता था | इस के अलावा वह खेल कूद में भी भाग लेने लगा ताकि अधिक रूप से शारीरिक दृष्टि से स्वस्थ रहे |
यह प्रस्थिति १५० साल पहले थी | हडसन टेलर प्रभु यीशु से प्रेम करता था और मिशनरी बनना चाहता था |
(खटखटाने की आवाज)
हडसन टेलर: “हलो, पादरी साहब, क्या आप मुझे चीन के विषय में कोई पुस्तक पढ़ने के लिये दे सकते हैं ?”
पादरी: “तुम्हें चीन के विषय में पुस्तक क्यों चाहिये ?”
हडसन टेलर: “यीशु चाहते हैं कि मैं वहाँ मिशनरी बन कर जाऊं |”
पादरी: “और तुम चीन कैसे जाओगे ?”
हडसन टेलर: “यह मैं अब तक नहीं जानता | मैं प्रभु यीशु पर विश्वास करूँगा | आप मेरा मार्गदर्शन करेंगे |”
यीशु पर विश्वास करना बहुत महत्वपूर्ण बात है | हम ऐसा करना सीख सकते हैं | हडसन टेलर ने यीशु के साथ एक करार किया जो उस की सहायता करता |
हडसन टेलर: “प्रभु यीशु, मेरी हर आव्यश्कता के लिये मैं केवल आप ही से बिन्ती करूँगा |”
हडसन धनी नहीं था | एक समय उस के पास केवल आधा क्राऊन था जो तीन डॉलर के बराबर होता है | फिर भी वह प्रसन्न था और गरीबों की चिन्ता करता था |
आदमी: “टेलर साहब, कृपया आ कर मेरी पत्नी के लिये प्रार्थना कीजिये | वह बहुत बीमार है |”
हडसन उस आदमी के पीछे एक छोटे से गंदे कमरे में गया | जब उस ने भूके बच्चों और मरने के करीब पत्नी को देखा तब उस ने उन के लिये प्रार्थना की और उन्हें अपनी अन्तिम पूंजी भी दे दी | उस ने केवल प्रभु यीशु को ही बताया कि दोपहर के भोजन के लिये उस के पास कोई आहार नहीं है | और यीशु ने उस के विश्वास को पुरस्कृत किया | डाक के द्वारा आश्चर्यकर्म आ गया | एक अजनबी व्यक्ति की ओर से १२ डॉलर आ गये ! और वह बीमार स्त्री फिर से चंगी हो गई |
हडसन डॉ. हारडे के लिये काम करता था | वह अच्छा डॉक्टर था परन्तु भुलक्कड़ व्यक्ति था |
डॉ. हारडे: “टेलर साहब, क्या मैं ने तुम्हारा वेतन दिया है ?”
हडसन टेलर: “जी नहीं |”
डॉ. हारडे: “मुझे खेद है | मैं अभी अभी सारी रकम बैंक में ले गया | अच्छा होता जो तुम ने मुझे याद दिलाया होता |”
परन्तु वह उस के करार के विरुद्ध काम हुआ होता जिस के अनुसार उसे केवल यीशु ही से अपनी आव्यशकता कहनी थी |
परन्तु अब वह अपना किराया कैसे चुकाये गा ?
डॉ. हारडे फिर एक बार स्वागत कक्ष में आया |
डॉ. हारडे: “यह रहा तुम्हरा वेतन | एक बीमार अभी अभी आया और इसी समय अपना बिल अदा करना चाहता था |”
इस तरह यीशु ने हडसन की फिकर ली | आप हर उस व्यक्ति की फ़िकर लेते हैं जो आप पर विश्वास करता है |
इस के बाद हडसन ने लंडन में चिकित्सा का अभ्यास किया | महाविद्यालय के अस्पताल में उस के साथ एक भयानक घटना घड़ी | उस के विषय में तुम अगले ड्रामे में सुनोगे |
लोग: वर्णनकर्ता, हडसन टेलर, पादरी, डॉ. हारडे, लड़का, आदमी
© कॉपीराईट: सी इ एफ जरमनी