STORIES for CHILDREN by Sister Farida(www.wol-children.net) |
|
Home عربي |
Home -- Hindi -- Perform a PLAY -- 166 (Does Terry have to die 4) This page in: -- Albanian -- Arabic? -- Armenian -- Aymara -- Azeri -- Bengali -- Bulgarian -- Cebuano -- Chinese -- English -- Farsi -- French -- Fulfulde -- German -- Greek -- Guarani -- Hebrew -- HINDI -- Indonesian -- Italian -- Japanese -- Kazakh -- Korean -- Kyrgyz -- Macedonian -- Malayalam? -- Platt (Low German) -- Portuguese -- Punjabi -- Quechua -- Romanian -- Russian -- Serbian -- Slovene -- Spanish-AM -- Spanish-ES -- Swedish -- Swiss German? -- Tamil -- Turkish -- Ukrainian -- Urdu -- Uzbek
नाटक -- अन्य बच्चों के लिए अभिनीत करो !'ने के लिए नाटक
166. क्या तेर्री को मरना हि चाहिये ४फ़िलिप: “रुथ, क्या तुम सोचती हो कि टेर्री मर जायेगा ?” रुथ: “नहीं | मैं ने प्रार्थना की है कि यीशु उसे चंगा करें |” फ़िलिप: “मैं ने भी प्रार्थना की परन्तु मुझे यह जानकारी नहीं है कि यीशु ने उसे सुना भी या नहीं |” रुथ: “यदि तुम अच्छे चरवाहे की भेड़ों में से एक होते तो आप हमेशा तुम्हारी प्रार्थना सुनते |” फ़िलिप: “वह कैसे होता है ?” रुथ: “आप से कहो कि तुम आप के होना चाहते हो |” रुथ ने अपने भाई को अच्छे चरवाहे की वह तस्वीर बताई जो पादरी ने उसे दी थि | फ़िलिप बड़ी देर तक उस की ओर देखाता रहा | फ़िलिप: “हाँ, मैं ऐसा करना चाहता हूँ | मुझे अकेला छोड़ दो |” उस के तेजस्वी चहरे से तुरन्त प्रगट हुआ कि अब वह यीशु का हो चुका है | और टेर्री कि ओर से आये हुये पत्र ने दोनों बच्चों को बहुत ही प्रसन्न कर दिया | प्रिय फ़िलिप | प्रिय रुथ | अब मैं अस्पताल में नहीं हूँ | कृपया आ कर मुझे मिलो | मेरा पता है, विल्डन वूड्स में छोटी नदी के किनारे, टहनियों से बनी हुई झोपड़ी | तुम्हारा टेर्री | छोटी नदी के किनारे टहनियों से बनी हुई झोपडी | उन का मित्र गिरती पड़ती झोपड़ी में रहता है ? फ़िलिप ने सावधानी से दरवाजे पर दस्तक दी | (दरवाजा खटखटाने की आवाज) माँ: “तुम्हें क्या चाहिये ?” रुथ: “टेर्री ने हमें बुलाया है |” माँ: “क्या तुम वही बच्चे हो जो टेर्री के साथ थे जब उस का अपघात हुआ था ? अन्दर आ जाओ |” टेर्री अपनी खाट पर निश्चल पड़ा हुआ था | वह बहुत ही दुबला और फीका दिखाई दे रहा था | जब उस ने अपने दो मित्रों को देखा तो रो पड़ा | फ़िलिप और रुथ को समझ में नहीं आ रहा था कि उस से किस विषय पर बात करें | कमरे में उदासी छाई हुई थी और वहाँ दम घुटता था | टेर्री को बहुत पीड़ा हो रही थी | दोपहर के भोजन के समय उस ने एक प्याली चाय और रोटी का एक पतला स्लाइस खाया | फ़िलिप और रुथ ने कभी यह नहीं सोचा था कि टेर्री इतना गरीब है | घर पर उन्हों ने ऑंटी मारग्रेट को सब कुछ बताया और टेर्री को हर दिन मिलने का निर्णय लिया | फ़िलिप: “मैं उस के लिये अपना अलबम ले जाऊँगा जिस में जंगल के चित्र बनाए हुये हैं |” रुथ: “और मैं सेब की एक थैली और उस के साथ एक पवित्र शास्त्र लाऊँगी जिस में अच्छे चरवाहे की कहानी है |” फ़िलिप: “हम अपनी पिगी बैंक में से उस की माँ को ५ डॉलर देंगे ताकि वह टेर्री के लिये दूध खरीद सके |” रुथ: “क्या तीन डॉलर बस नहीं होंगे ?” फ़िलिप: “हम वह सब पैसे अपने साथ रखेंगे और मार्ग पर निर्णय लेंगे |” और उन्हों न वैसा ही किया | क्या तुम अंदाजा लगा सकते हो कि जंगल के बीच में मार्ग पर वे किस से मिले ? यह तुम अगले ड्रामे में जान लोगे | लोग: वर्णनकर्ता, फ़िलिप, रुथ, माँ © कॉपीराईट: सी इ एफ जरमनी |