STORIES for CHILDREN by Sister Farida(www.wol-children.net) |
|
Home عربي |
Home -- Hindi -- Perform a PLAY -- 034 (The most important question) This page in: -- Albanian -- Arabic? -- Armenian -- Aymara -- Azeri -- Bengali -- Bulgarian -- Cebuano -- Chinese -- English -- Farsi -- French -- Fulfulde -- German -- Greek -- Guarani -- Hebrew -- HINDI -- Indonesian -- Italian -- Japanese -- Kazakh -- Korean -- Kyrgyz -- Macedonian -- Malayalam? -- Platt (Low German) -- Portuguese -- Punjabi -- Quechua -- Romanian -- Russian -- Serbian -- Slovene -- Spanish-AM -- Spanish-ES -- Swedish -- Swiss German? -- Tamil -- Turkish -- Ukrainian -- Urdu -- Uzbek
नाटक -- अन्य बच्चों के लिए अभिनीत करो !
बच्चों द्वारा अभिनय करने के लिए नाटक
34. अत्यन्त महत्पूर्ण प्रश्नचेले पहाड़ पर खामोश खड़े रहे और आस्मान की ओर देखते रहे | एक सेकंड पहले, यीशु ने उन के साथ बातें की थीं, और अचानक एक बादल में आप को स्वर्ग में उठा लिया गया और उन की आँखों के सामने आप गायब हो गये | अकस्मात, दो पुरुष सफ़ेद पोषाक पहने हुए उन के सामने खड़े हुए | स्वर्गदूत: “तुम आस्मान की ओर क्यों देख रहे हो ? यह यीशु जिस तरह स्वर्ग में गये हैं वैसे ही वापस आयेंगे |” यीशु फिर से आ रहे हैं ! क्या उन के अल्विदा कहते समय दिया हुआ वचन महान नहीं है ? लड़की: “क्या यह सच है कि यीशु फिर से आ रहे हैं ?” हाँ | पवित्र शास्त्र मे आप ने स्वय : यह कहा: “मैं तुम्हारे लिये जगह तैयार करने जा रहा हूँ और तब वापस आकर तुम्हें वहाँ ले जाऊंगा ताकि तुम हमेशा मेरे साथ रहो |” लड़का: “यीशु कब वापस आ रहे हैं ?” जब चेलों ने आप से यही प्रश्न पूछा, तब आप का उत्तर यह था : यीशु: “तुम्हारे लिये यह महत्पूर्ण नहीं है कि तुम वह दिन जानो | अधिक महत्वपूर्ण यह है कि तुम मुझे न भूलो | मुझ पर विश्वास करो और मेरी प्रतिक्षा करो | केवल परमेश्वर ही वह समय जानता है जब मैं फिर से आऊँगा |” फिर भी यीशु ने यह निश्चित कहा कि जब आप फिर से आयेंगे तब हम आप को पहचान पायेंगे | आप ने कहाकि आप के लौट कर आने से पहले, युद्ध होंगे और भूकंप आयेंगे | जब वह होगा तब आप के आने में और देर न होगी | लड़की: “और यीशु फिर से कैसे आयेंगे ?” लड़का: “बदल में, ठीक है ?” तुम ने ठीक सुना | आप अचानक आयेंगे | न समाचार पत्र और न ही एस एम् एस उस की घोषणा करेंगे | परन्तु हर व्यक्ति आप को देखेगा | जो आप को भूल गये और आप के बगैर जीये और जो यह कहते हैं कि यीशु नहीं हैं --- वह अत्यन्त भयभीत होंगे | और जो आप से प्रेम रखते हैं और आप की प्रतिक्षा करते हैं - वे अत्यन्त आनन्दित होंगे और आप के साथ स्वर्ग में जायेंगे | क्या मैं आप के पक्ष में हूँ ? क्या तुम आप के पक्ष में हो ? यह बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न है | परमेश्वर चाहता है कि हर व्यक्ति अप के पक्ष में निर्णय ले और स्वर्ग में जाये क्योंकि वह हम से प्रेम करता है | प्रभु यीशु में विश्वास इस बात की गारंटी है कि हम आप के पक्ष में हैं | यीशु फिर से आयेंगे ! मैं विश्वास रखता हूँ कि इस में अब और देर न होगी | लोग: वर्णन कर्ता, स्वर्गदूत, लड़की, लड़का, यीशु © कॉपीराईट: सी इ एफ जरमनी |