Home -- Hindi -- Perform a PLAY -- 095 (I don’t see him)
95. मैं उसे देख नहीं सकता
बढ़िया, मुझे उन की ओर से पत्र आया है | न जाने उस ने क्या लिखा है ?
(पत्र के खोलने की आवाज)
अनके: “हेलो! मुझे सच में ड्रामे बहुत पसंद आते हैं | मैं हर बार संगीत और गीतों को सुन सकी | मेरी आयु दस साल की है और मुझे पवित्र शास्त्र की उत्तेजित करने वाली कहानियाँ सुनने में बड़ा मजा आता है | मैं बहुत प्रसन्न हूँ क्योंकी परमेश्वर मुझ से प्रेम करता है | धर्म मेरा चहेता विषय है | आप की आज्ञाकारी अनके की ओर से अलविदा |”
अनके की इच्छा पूरी करने में मुझे प्रसन्नता हो रही है |
यह रहा वह गीत, “मैं उसे देख नहीं रहा न उसकी आवाज सुन रहा हूँ, फिर भी वह यहाँ है !”
मुझे विश्वास है कि तुम गीत का टेक जल्दी सीख लोगी और तब गा सकोगी |
(पार्श्व संगीत) वर्णन करता ऊंची आवाज में पढ़ता है :
मैं उसे देख नहीं रहा न उसकी आवाज सुन रहा हूँ, फिर भी वह यहाँ है !
यदि मैं परमेश्वर को देख न सकूँ, परन्तु यीशु के कारण वह निकट है |
जो कोई इस पर विश्वास नहीं करता और इसे नहीं समझता, वह मेरे गीत को उस समय सुने जब मैं गाता हूँ |
मैं उसे देख नहीं रहा न उसकी आवाज सुन रहा हूँ, फिर भी वह यहाँ है !
यदि मैं परमेश्वर को देख न सकूँ, परन्तु यीशु के कारण वह निकट है |
कुछ लोग हमेशा यह नहीं देखते कि यीशु हमारी दुनिया में रहते है
क्योंकी कुछ लोग अपने आप को मसीही कहते हैं परन्तु परमेश्वर को भूल गये हैं |
मैं उसे देख नहीं रहा न उसकी आवाज सुन रहा हूँ, फिर भी वह यहाँ है !
यदि मैं परमेश्वर को देख न सकूँ, परन्तु यीशु के कारण वह निकट है |
जब हम यीशु के आज्ञाकारी रहते हैं और खुशी से आप के साथ चलते हैं,
तब दूसरे लोग देखेंगे कि यीशु हम में रहते हैं |
मैं उसे देख नहीं रहा न उसकी आवाज सुन रहा हूँ, फिर भी वह यहाँ है !
यदि मैं परमेश्वर को देख न सकूँ, परन्तु यीशु के कारण वह निकट है |
श्रृष्टि की ओर उस की महिमा में देखो,
जंगल, खेत, बडे ब्रह्मांड - परमेश्वर ने उन सब को बनाया |
मैं उसे देख नहीं रहा न उसकी आवाज सुन रहा हूँ, फिर भी वह यहाँ है !
यदि मैं परमेश्वर को देख न सकूँ, परन्तु यीशु के कारण वह निकट है |
कितनी बार जब भी मैं खतरे में था, परमेश्वर ने मेरी रक्षा की है!
उस ने मेरी हर प्रकार के संकट में सहायता की |
मैं उसे देख नहीं रहा न उसकी आवाज सुन रहा हूँ, फिर भी वह यहाँ है !
यदि मैं परमेश्वर को देख न सकूँ, परन्तु यीशु के कारण वह निकट है |
प्रसन्न हो जाओ, क्योंकी परमेश्वर उपस्थित है | तुम्हारे साथ भी |
यीशु ने कहा : तुम यह जान लो कि मैं दुनिया के अंत तक सदा तुम्हारे साथ हूँ | (मत्ती २८:२०)
लोग: वर्णनकर्ता, अनके
© कॉपीराईट: सी इ एफ जरमनी