Home
Links
Contact
About us
Impressum
Site Map


YouTube Links
App Download


WATERS OF LIFE
WoL AUDIO


عربي
Aymara
Azərbaycanca
Bahasa Indones.
বাংলা
Български
Cebuano
Deutsch
Ελληνικά
English
Español-AM
Español-ES
فارسی
Français
Fulfulde
Gjuha shqipe
Guarani
հայերեն
한국어
עברית
हिन्दी
Italiano
Қазақша
Кыргызча
Македонски
മലയാളം
日本語
O‘zbek
Plattdüütsch
Português
پن٘جابی
Quechua
Română
Русский
Schwyzerdütsch
Srpski/Српски
Slovenščina
Svenska
தமிழ்
Türkçe
Українська
اردو
中文

Home -- Hindi -- Perform a PLAY -- 044 (The witch doctor rages 3)

Previous Piece -- Next Piece

नाटक -- अन्य बच्चों के लिए अभिनीत करो !
च्चों द्वारा अभिनय करने के लिए नाटक

44. जादूगर का रट लगाना ३


तारा: “माँ, वर्षा शुरू होने को है |”

माँ: “यह बहुत अच्छा है, तारा, क्योंकि इस से धूल धुल जाती है |”

तारा: “हम ने विजय को नहीं देखा | क्या वह मर गया ?”

माँ: “मैं इस पर विश्वास नहीं करती |”

तारा: “परन्तु पिता जी ने कहा कि दुष्ट आत्मायें उसे मार डालेंगी क्योंकि वह हमेशा यीशु के विषय में बोलता रहता है |”

माँ: “मैं विश्वास करती हूँ कि उस का परमेश्वर शक्तिशाली है | ओह, मेरा पाँव |”

तारा की माँ फिसल गई और उस के पाँव में चोट आ गई | अब वह अपने घर वापस कैसे जा सकेगी ? मूसलाधार वर्षा में वे उस मिशनरी के घर पहुंचीं और दरवाज़ा खटखटाया | और दरवाज़ा किस ने खोला ? विजय ने, वह जीवित था |

विजय: “अन्दर आईये | तुम आग के पास अपना शरीर सुखा सकती हो |”

जब उस की माँ के पाँव का उपचार किया जा रहा था, तब तारा अचानक बोली :

तारा: “तुम मरने वाले हो | मेरे पिताजी ने तुम्हें मरने का शाप दिया है | मुझे डर लग रहा है ! हमें यहाँ नहीं रहना चाहिये |”

विजय: “तुम्हें डरने की कोई आव्यशक्ता नहीं है | यह शाप मुझे हानि नहीं पहुँचा सकता क्योंकि यीशु मेरे प्रभु हैं और आप मेरी रक्षा करेंगे |”

माँ: “विजय, मैं ने तुम्हें बाजार में बोलते हुए सुना | मैं ने तुम्हारे वचन पर विश्वास किया और तब से मेरे दिल में शांति आई है |”

इस बात चीत का उस की माँ पर अच्छा प्रभाव पड़ा, परन्तु तारा अब भी अपने पिता से डर रही थी | यदि उन्हों ने कभी यह सुना ... जब वे घर पहुँचे तो थके हुए थे | और मौसम और भी खराब होता गया | आँधी आई और वर्षा लगातार होती रही | नदी का पानी किनारे पर से बहने लगा, सड़कें बह गईं और कई दिनों तक कोई व्यक्ति बाहर न जा सका | (दरवाजा खटखटाने कि आवाज)

तारा: “कौन है ?” (दरवाजा खुलने की आवाज)

गौतम: “विजय, तुम यहाँ क्यों आये हो ?“

विजय: “चट्टान के टुकड़े गिरे हैं | मौसम खराब होने से चट्टान के टुकड़े टूट गये | घर से निकल जाओ नहीं तो तुम मिट्टी में गाड़े जाओगे |”

गौतम: “यह मूर्खता है | हम यहीं रहेंगे | आत्मायें हमारी रक्षा करेंगीं |”

विजय: “वे तुम्हारी सहायता न कर सकें गी | केवल जीवित परमेश्वर तुम्हारी सहायता कर सकता है यदि तुम उस पर विश्वास करो |”

गौतम: “मैं यह सुनना नहीं चाहता | चले जाओ ! मेरे घर के बाहर जाओ !”

इस से पहले कि विजय जाता, उस ने श्रीमस्ती गौतम का साहस बढ़ाया |

विजय: “श्रीमती गौतम, डरो नहीं,परमेश्वर तुम्हारे साथ है |”

विजय अभी घर से निकल ही गया था कि गौतम ने आपनी सब से बड़ी गंडासा नीचे उतारी और क्रोध में घर से निकल गया |

तारा: “पिताजी, ठहरिये, ऐसा न कीजिये !”

अगले ड्रामे में यह कहानी जारी रहेगी |


लोग: वर्णनकर्ता, माँ, तारा, विजय, गौतम

© कॉपीराईट: सी इ एफ जरमनी

www.WoL-Children.net

Page last modified on July 23, 2018, at 02:30 PM | powered by PmWiki (pmwiki-2.3.3)