STORIES for CHILDREN by Sister Farida

(www.wol-children.net)

Search in "Hindi":

Home -- Hindi -- Perform a PLAY -- 162 (Detective Stevie Snoop Needs Assistants)

Previous Piece -- Next Piece

नाटक -- अन्य बच्चों के लिए अभिनीत करो !
च्चों द्वारा अभिनय करने के लिए नाटक

162. जासूस अपने साथ काम करने वाले ढ़ुँड़ता है


वह तनाव में है और उसे एक रोचक काम के लिये सहायकों की आव्यशकता है |

क्या तुम उस की सहायता कर सकते हो ? वह किसी भी समय तुम्हारे पास आ पहुँचेगा |

(दरवाजे की घंटी की आवाज) अब यह वही होगा |

जासूस: “हेलो, मेरा नाम स्टेव्ही स्नूप है | मैं जासूस हूँ | मुझे तुम्हारी आव्यशकता है ! जी हाँ, तुम्हारी ! मुझे १००० मुकद्दमे हल करने हैं |”

तुम बढ़ा चढ़ा कर बोल रहे हो |

जासूस: “क्यों | तब तो केवल ९९९ मुकद्दमे ! यह रहा पहला मुकद्दमा | यह बहुत गुप्तनीय है | परन्तु बहुत तात्कालिक है ताकि वह और अज्ञानी मुवक्किल न ले | वह विश्वासघाती व्यक्ति है | एक छल करता जो लोगों की जेब में से चोरी छिपे पैसे निकालता है | परन्तु यह अधिक समय तक न होता रहेगा | तुम्हें उसे पकड़ना होगा | उस के लक्षण : केवल छोटा परन्तु खिलाडी |”

इस व्यक्ति के विषय में सुराग पवित्र शास्त्र के लूका के सुसमाचार के १९ वे अध्याय के दूसरे वचन में पाये जा सकते हैं |

लूका १९, वचन २ तुम्हारी खोज में सहायता करेगा |

यदि तुम्हारे पास पवित्र शास्त्र न हो तो मुझे लिखो और मैं तुम्हें एक प्रति भेज दुंगा |

जासूस: ”दूसरी केस में तुम्हें सावधानी से काम लेना होगा | यह व्यक्ति हथियार का प्रयोग करता है | वह परमेश्वर को अशलील शब्दों में शाप देता है | उसे अपने पदचिन्ह मिटाना कठिन जाता है | उस के जूते कि साइज़ संभवत : ७३ है !”

तुम उसे पवित्र शास्त्र में कहाँ पाओगे वह लिख लो :

१ शमुएल १७, वचन ४; मैं दोहराता हूँ : १ शमुएल १७, वचन ४ |

यदि तुम्हें पवित्र शात्र में ढूँडना कठिन जाता हो तो विषय सूचि में देखो |

जासूस: “तीसरी केस मेरे लिये विशेष रूप से महत्वपूर्ण है | यह मनुष्य आखरी बार नदी पर देखा गया था | उस के कपड़े ऊंट के बालों से बने हुए थे और उस का प्रिय आहार फ्रान्स की तली हुई वस्तुयें नहीं है बल्कि टिड्डा और जंगली शहद है (गला साफ करने और खाँसने की आवाज) वह हर व्यक्ति को परमेश्वर के साथ जीने का नेवता देता है और अपने पापों से मुंह मोड़ने को कहता है | कई लोग उस की बात मानते हैं और अपने पाप स्वेच्छा से स्विकार करते हैं | जब मैं इस व्यक्ति को पाऊंगा तब मेरा तनाव कम हो जायेगा |”

और संकेत मत्ती ३, वचन १ में पाये जा सकते हैं : मत्ती ३, वचन १|

और पवित्र शास्त्र के इसी पुस्तक में, मत्ती १, वचन २१ में तुम पाओगे कि इस व्यक्ति ने किसे अपना साथी बनाया था |

यदि तुम अपने उत्तर हमें लिख कर भेज दो तो जासूस स्टेव्ही स्नूप को अच्छा लगेगा |

जासूस: “यह ठीक है ! कृपया जल्दी करो ! यह मामले तात्कालिन हैं !”

मेरी यह इच्छा है कि इन मामलों को हल करते समय तुम आनन्द उठाओ |

जासूस: “जासूस स्टेव्ही स्नूप |”


लोग: वर्णनकर्ता, जासूस स्टेव्ही स्नूप

© कॉपीराईट: सी इ एफ जरमनी

www.WoL-Children.net

Page last modified on July 31, 2018, at 09:33 AM | powered by PmWiki (pmwiki-2.3.3)