STORIES for CHILDREN by Sister Farida(www.wol-children.net) |
|
Home عربي |
Home -- Hindi -- Perform a PLAY -- 113 (Can your God do everything) This page in: -- Albanian -- Arabic? -- Armenian -- Aymara -- Azeri -- Bengali -- Bulgarian -- Cebuano -- Chinese -- English -- Farsi -- French -- Fulfulde -- German -- Greek -- Guarani -- Hebrew -- HINDI -- Indonesian -- Italian -- Japanese -- Kazakh -- Korean -- Kyrgyz -- Macedonian -- Malayalam? -- Platt (Low German) -- Portuguese -- Punjabi -- Quechua -- Romanian -- Russian -- Serbian -- Slovene -- Spanish-AM -- Spanish-ES -- Swedish -- Swiss German? -- Tamil -- Turkish -- Ukrainian -- Urdu -- Uzbek
नाटक -- अन्य बच्चों के लिए अभिनीत करो !
बच्चों द्वारा अभिनय करने के लिए नाटक
113. क्या तुम्हारा परमेश्वर सब कुछ कर सकता हैकैथरीन: “जोड़ी, जरा कल्पना तो करो - मुझे अभी अभी २५ डॉलर दिये गये | केवल इस लिये | किसी को जानकारी नहीं थी कि मैं मिशनरियों को देने के इरादे से पैसे मिलने के लिये प्रार्थना कर रही हूँ |” जोड़ी: “तुम क्या कहना चाहती हो ?” कैथरीन: “जब भी मुझे जेब खर्च मिल जाता है तब मैं उस में से कुछ पैसे मिशनरी कार्य के लिये परमेश्वर को दिया करती हूँ | और अब मैं एक गुडिया खरीदना चाहती हूँ ताकि उसे उस पेटी में डाल दूँ जो क्रिस्मस के समय पर चीन देश को भेजी जायेगी | क्या तुम मेरे साथ आ रही हो ?” जोड़ी: “अवश्य !” खिलौनों की दुकान में उन्हों ने लम्बे भूरे बालों वाली और सुंदर नीली आँखों वाली गुडिया खरीदने का निर्णय लिया | पैसे देने के बाद कैथरीन और जोड़ी सीधे श्रीमती हार्टमन के घर गईं | (दरवाजे पर की घंटी बजने की आवाज) कैथरीन: “शुभ दिन, श्रीमती हार्टमन ! यह क्रिस्मस की पेटी के लिये है |” श्रीमती हार्टमन: “ओह, मुझे बहुत खेद है, परन्तु वह पेटी अब बंद हो चुकी है |” कैथरीन: “ओह, ऐसा नहीं होना चाहिये ! परन्तु यह गुडिया चीन देश को जानी ही चाहिये | मैं यह जानती हूँ | यीशु ने इसे खरीदने के लिये मुझे पैसे दिये |” जब श्रीमती हार्टमन ने देखा कि लड़की कितनी गंभीर है, तब उस ने वह पेटी खोली | कैथरीन: “श्रीमती हार्टमन, बहुत धन्यवाद | परमेश्वर का इस में कोई न कोई उद्देश है |” जैसे की सिस्टर रूथ ने शुरू से ही यह अनुमान लगाया हो ! वह चीन देश में मिशनरी थी और उस ने एक नवजवान लड़की को जरमन भाषा सिखाई थी | अदिना भाषाओँ के ज्ञान में प्रतिभाशाली थी | परन्तु उस ने जीवित परमेश्वर के विषय में कभी कुछ न सुना था जो आश्चर्यकर्म करता है और उस से बहुत प्रेम करता है | अदिना: “क्या तुम्हरा परमेश्वर वास्तव में सब कुछ कर सकता है ?” सिस्टर रूथ: “हाँ, उस के लिये कोई काम असंभव नहीं होता |” अदिना: “तब तो उस ने मुझे क्रिस्मस के लिये जरमनी की एक गुडिया भेज देना जिस की पोशाक नीली हो | कृपया उस से यह कह दो !” सिस्टर रूथ यह कल्पना भी नहीं कर सकती थी कि परमेश्वर यह इच्छा कैसे पूरी करेगा | इस लिये जब उस ने वह पेटी खोली जिस में प्रार्थना के उत्तर में आई हुई वह गुडिया थी, तो चकित रह गई | यह संयोग न था | सिस्टर रूथ: “धन्यवाद, प्रभु यीशु | आप जीवित हैं और आप सच में सब कुछ कर सकते हैं | कृपया अदिना की सहायता कीजिये ताकि वह आप को जान सके |” उस छोटी गठरी को अच्छी तरह से लपेट कर उस ने वह उपहार अदिना के पास लाया | सिस्टर रूथ: “अदिना, यह लो, प्रभु यीशु ने यह तुम्हारे लिये भेजा है |” (कागज़ के खोलने की आवाज) अदिना: “वह कितनी सुन्दर है ! यह वैसी ही गुडिया है जैसी के मैं चाहती थी के मुझे मिल जाये |” वह खुश हो कर कमरे के चारों ओर कूदने लगी | परन्तु अचानक वह गंभीर हो गई | अदिना: “सिस्टर रूथ, यीशु कुछ भी कर सकते हैं | मैं आप पर विश्वास करती हूँ क्योंकी आप ने मेरी इच्छा पूरी की | प्रभु यीशु, मेरे जीवन में आजाईये और मेरे दिल को शुद्ध कीजिये | मैं सौ प्रतिशत आप की हूँ | आमेन |” क्रिस्मस की सच्ची खुशी अदिना के दिल में आ गई | यीशु सब कुछ कर सकते हैं | और उस ने यह बात कई लोगों को बताई | लोग: वर्णनकर्ता, कैथरीन, जोड़ी, श्रीमती हार्टमन, अदिना, सिस्टर रूथ © कॉपीराईट: सी इ एफ जरमनी |