STORIES for CHILDREN by Sister Farida(www.wol-children.net) |
|
Home عربي |
Home -- Hindi -- Perform a PLAY -- 088 (The big contest question) This page in: -- Albanian -- Arabic? -- Armenian -- Aymara -- Azeri -- Bengali -- Bulgarian -- Cebuano -- Chinese -- English -- Farsi -- French -- Fulfulde -- German -- Greek -- Guarani -- Hebrew -- HINDI -- Indonesian -- Italian -- Japanese -- Kazakh -- Korean -- Kyrgyz -- Macedonian -- Malayalam? -- Platt (Low German) -- Portuguese -- Punjabi -- Quechua -- Romanian -- Russian -- Serbian -- Slovene -- Spanish-AM -- Spanish-ES -- Swedish -- Swiss German? -- Tamil -- Turkish -- Ukrainian -- Urdu -- Uzbek
नाटक -- अन्य बच्चों के लिए अभिनीत करो !
बच्चों द्वारा अभिनय करने के लिए नाटक
88. प्रतियोगिता का बड़ा प्रश्नप्रतियोगिता का प्रश्न : सब से अधिक बुद्धिमान कौन है ? लड़की: “वह स्टीफन हो सकता है जो शिक्षक का लाडला है |” लड़का: “मैं सोचता हूँ कि डर्क का भेजा कम्पुटर के समान काम करता है |” लड़की: “ओह वह, वह अपने आप को चतुर समझता है परन्तु वैसा बिल्कुल नहीं है ?” क्या तुम किसी और के विषय में सोच सकते हो ? लड़का: “विश्व विद्यालय का प्रोफेसर |” लड़की: “कोई ऐसा व्यक्ति जिस ने कोई खोज की हो |” लड़का: “जैसे आइन्सटन या पायथिगोरस |” मेरे प्रश्न का अब तक उत्तर नहीं मिला | क्या तुम जानते हो कि बुद्धिमान व्यक्ति कौन है ? इस विषय में पवित्र शास्त्र क्या कहता है वह सुनो | यीशु किसे बुद्धिमान ठहराते हैं ? जरा ध्यान दे कर सुनो, क्योंकी तुम्हें सब से अधिक बुद्धिमान बनने का अवसर मिल सकता है | यीशु: “हर व्यक्ति जो मेरी बातें सुन कर उन्हें मानता है, वह बुद्धिमान है | वह उस मनुष्य के समान है जिस ने अपना घर चट्टान पर बनाया | इस का अर्थ यह हुआ कि उस ने पहले अच्छी नीव डाली, जब कि वह बाद में दिखाई नहीं दी | उस का घर दृढ़ जमीन पर मजबूती से खड़ा रहा | जब आँधी आई और जमीन पर बाढ आई और हवा चली और वर्षा हुई तब उस का घर मजबूती से खड़ा रहा | वह गिरा नहीं क्योंकी उस की नीव मज़बूत थी | जिन लोगों ने यीशु की बातें सुनीं वे प्रभावित हुये | बुद्धिमान मनुष्य के चिन्ह، न कोई उपाधि, न पुरस्कार और न कोई अभिनन्दन पत्र होता हैं | फिर क्या चिन्ह होता है ? एक मार्ग है जिस के द्वारा तुम पहचान सकते हो कि कोई व्यक्ति वास्तव में बुद्धिमान है या नहीं | यदि तुम्हारे पास पवित्र शास्त्र है तो कृपया मत्ती के सुसमाचार के सातवें अध्याय का चौबीसवां वचन पढ़ो | मत्ती के सुसमाचार के सातवें अध्याय का चौबीसवां वचन तुम्हें इस प्रतियोगिता के प्रश्न का उत्तर दो शब्दों में बताता है | बुद्धिमान कौन है ? अपने उत्तर के साथ मुझ से संपर्क करो | क्या तुम भाग लोगे ? और तब सोचो कि क्या तुम उन में से एक हो जिन का यीशु ने बुद्धिमान के तौर पर वर्णन किया | लोग: वर्णनकर्ता, लड़का, लड़की, यीशु © कॉपीराईट: सी इ एफ जरमनी |