STORIES for CHILDREN by Sister Farida

(www.wol-children.net)

Search in "Hindi":

Home -- Hindi -- Perform a PLAY -- 107 (Lame excuses)

Previous Piece -- Next Piece

नाटक -- अन्य बच्चों के लिए अभिनीत करो !
च्चों द्वारा अभिनय करने के लिए नाटक

107. झूटा बहाना


डर्क किताबों का कीड़ा है | मार्क ट्वेन हो या सी, एस, लेविस, वह सब को खा जाता है | परन्तु एक विशेष किताब है जिस के बारे में वह उत्तेजित नहीं हो सकता |

डर्क: “पवित्र शास्त्र मेरे लिये नहीं है |”

लड़की: “क्यों नहीं ?”

डर्क: “उस में इतना कुछ है जिसे मैं समझ नहीं पाता |”

लड़की: “यह एक सुस्त बहाना है | मैं जानती हूँ कि तुम कुछ तो समझ पाओगे |”

डर्क: “जैसे क्या ?”

लड़की: “जैसे, तुम चोरी न करो |”

वाव, वह डर्क को तीर की तरह चुभा | उस का चहरा लाल हो गया और वह तुरन्त चला गया |

क्या तुम ने कभी सुना है कि पवित्र शास्त्र किताबों की किताब है ?

डर्क: “छाप खाने की खोज लगने के बाद, पवित्र शास्त्र पहली किताब थि जो छापी गई |”

लड़की: “पवित्र अशास्त्र का १६०० भाषाओँ में अनुवाद किया गया है |”

डर्क: “सब से छोटा पवित्र शास्त्र इंगलैंड में छपा और वह दियासलाई की डिब्बी के बराबर का था |”

लड़की: “दुनिया का सब से बड़ा पवित्र शास्त्र लकड़ी का बना हुआ है और उस का वजन २४००० पौंड है |”

डर्क: “पवित्र शास्त्र बहुत प्रिय किताब है परन्तु कई लोग उस से घ्रणा करते है |”

लड़की: “पवित्र शास्त्र का लेखक परमेश्वर है और उस ने जो कहा उसे लग भाग ४० व्यक्तियों ने लिखा |”

डर्क: “जो व्यक्ति पवित्र शास्त्र पढ़ता है और परमेश्वर के वचन पर विश्वास करता है वह नया व्यक्ति बन जाता है | कोई और किताब किसी और व्यक्ति को ऐसे बदल नहीं सकती |”

लड़की: “पवित्र शास्त्र में लग भाग तीस लाख अक्षर हैं | यदि तुम हर दिन चार अध्याय पढोगे तो पूरा पवित्र शास्त्र एक साल में पढ़ पाओगे |”

डर्क: “इंगलैंड में एक व्यक्ति पवित्र शास्त्र को १०० बार पढ़ चुका है |”

किसी व्यक्ति ने अपने मित्र का पवित्र शास्त्र खोज निकला जिस में बन्दुक की गोली के बने हुए छेद थे | उस ने सोचा यह बुरा और नीच काम है | कौन सा व्यक्ति परमेश्वर के वचन को ऐसे नीच स्थिति में रखने का साहस करेगा ? उसे झटका लगा | उस के मित्र ने अनुमान लगाया कि वह क्या सोच रहा था |

मनुष्य: “मुझे अपने बन्दुक की गोलियों से छिदे हुए पवित्र शास्त्र से आनन्द होता है क्योंकी उस ने मेरे प्राण बचाए | युद्ध में मैं फौजी था और सामने की रेखाओं में लड़ रहा था | हम एक खड्डे से दूसरे खड्डे की ओर रेंगते हुए जाते थे | अचानक मेरी छाती पर जोर का मुक्का लगा और चुभता हुआ दर्द महसूस हुआ | हुआ यह था कि शत्रु ने निशाना लगा कर मेरी ओर गोली चलाई | परन्तु मैं हमेशा मेरा छोटा पवित्र शास्त्र अपने सामने के पाकिट में रखा करता था | उस गोली ने पवित्र शास्त्र को फाड कर मुझे साधारण चोट पहुँचाई | अगर पवित्र शास्त्र वहाँ न होता तो यह निशाना मेरे दिल तक चुभ गया होता |
उस ने मेरे प्राण बचाए | और केवल एक बार ही नहीं बल्कि दो बार | पहली बार उस ने मुझे बचाया जब मैं ने पढ़ा कि यीशु ही एक मात्र व्यक्ति हैं जो मुझे मेरे पापों से बचा सकते हैं | और दूसरी बार जब उस ने मुझे बन्दुक की घातक गोली से बचाया |”

मैं हर दिन पवित्र शास्त्र को पढ़ता हूँ | क्या तुम भी पढ़ते हो ? यदि तुम पवित्र शास्त्र की प्रति अपने पास रखना चाहते हो तो मुझे लिखो | पवित्र शास्त्र में लिखा है : तेरा वचन मेरे पॉंव के लिये दीपक, और मेरे मार्ग के लिये उजियाला है |” (भजन संहिता ११९:१०५)

यह उजियाला तुम्हें मार्ग दिखता है ताकि तुम खो न जाओ बल्कि परमेश्वर की ओर जाने वाला मार्ग पा सको |


लोग: वर्णनकर्ता, डर्क, लड़की, मनुष्य

© कॉपीराईट: सी इ एफ जरमनी

www.WoL-Children.net

Page last modified on July 31, 2018, at 08:36 AM | powered by PmWiki (pmwiki-2.3.3)