STORIES for CHILDREN by Sister Farida(www.wol-children.net) |
|
Home عربي |
Home -- Hindi -- Perform a PLAY -- 100 (Join us) This page in: -- Albanian -- Arabic? -- Armenian -- Aymara -- Azeri -- Bengali -- Bulgarian -- Cebuano -- Chinese -- English -- Farsi -- French -- Fulfulde -- German -- Greek -- Guarani -- Hebrew -- HINDI -- Indonesian -- Italian -- Japanese -- Kazakh -- Korean -- Kyrgyz -- Macedonian -- Malayalam? -- Platt (Low German) -- Portuguese -- Punjabi -- Quechua -- Romanian -- Russian -- Serbian -- Slovene -- Spanish-AM -- Spanish-ES -- Swedish -- Swiss German? -- Tamil -- Turkish -- Ukrainian -- Urdu -- Uzbek
नाटक -- अन्य बच्चों के लिए अभिनीत करो !
बच्चों द्वारा अभिनय करने के लिए नाटक
100. हमारे साथ चलोमिरियम बैले नृत्य का पाठ्यक्रम ले रही है | टीना छुट्टियों में घोड़े पर सवारी करने का कोर्स लेना चाहती है | मैथ्यू ज्युडो का कोर्स लेकर यशस्वी हुआ | और मैं तुम्हारे लिये पवित्र शास्त्र का अतिशांत कोर्स लेने की सलाह देता हूँ | वह बहुत अच्छा है और बिल्कुल मुफ्त में मिलता है | तुम उस में पहेलियाँ पाओगे, प्रश्नावली के उत्तर दे सकोगे | साथ ही साथ तुम परमेश्वर और स्वय : अपने बारे में बहुत कुछ सीख सकोगे | मिस्सी: “मैं भाग लेना चाहती हूँ | मैं यह पवित्र शास्त्र का कोर्स कहाँ पा सकती हूँ ?” मुझे लिखो और मैं वह तुम्हें भेज दुंगा | मैं तुम्हारी माँग की प्रतिक्षा कर रहा हूँ | जोश पहले ही यह कोर्स ले चुका है और उस ने पाँचों भाग के उत्तर दिये | जोश: “उस में बहुत मजा आया और वह उकताने वाला भी नहीं था |” मिस्सी: “यदि मैं इस कोर्स के लिये अपनी अनुमति नहीं दूँ तो मैं सोचती हूँ कि मैं बहुत कुछ खो दुंगी |” मैं भी ऐसा ही सोच रहा हूँ | तुम्हारे लिये सब से अच्छा यह होगा कि तुम आज ही पवित्र शास्त्र के कोर्स का ऑर्डर दे दो | तुम तुरन्त उसे शुरू कर सकती हो | संभव है कि तुम्हारे मित्र भी भाग लेना चाहें, उन से पूछ लो | तब तुम एक साथ इस कोर्स के लिये ऑर्डर दे सकती हो | क्या तुम जानते हो कि वह कौन व्यक्ति था जो केवल १२ साल की आयु में पवित्र शास्त्र के विषय में इतनी जानकारी रखता था कि बडे लोग भी आश्चर्य करने लगे ? वे उस के प्रश्नों और उन के उस ने दिये हुए उत्तरों पर चकित रह गये | यह यरूशलेम के मन्दिर में लग भाग २००० वर्ष पहले हुआ था | तो वह कौन था ? शायद तुम उस के नाम का अनुमान लगा सकते हो | वह नाम यीशु था, परमेश्वर का पुत्र | पवित्र शास्त्र के कोर्स के द्वारा तुम यीशु को और आप के वचन को अच्छी तरह से जान सकोगे | पवित्र शास्त्र के कोर्स में भाग लो तो तुम उस पुस्तक के विषय में भी बहुत कुछ जान लोगे | पवित्र शास्त्र को पढ़ने वाले अधिक जानतें हैं | मिस्सी: “निश्चय ही मैं इस कोर्स में भाग लुंगी |” तुम भी ? हम तुम्हारे ऑर्डर की प्रतिक्षा कर रहे हैं | यदि तुम बच्चों को पवित्र शास्त्र के कोर्स में भाग लेने का नेवता देते हो, तो हम तुम्हें पवित्र शास्त्र का कोर्स अनुवाद करने के लिये प्रदान करेंगे | लोग: वर्णनकर्ता, मिस्सी, जोश © कॉपीराईट: सी इ एफ जरमनी |