STORIES for CHILDREN by Sister Farida(www.wol-children.net) |
|
Home عربي |
Home -- Hindi -- Perform a PLAY -- 032 (Does God hear each prayer) This page in: -- Albanian -- Arabic? -- Armenian -- Aymara -- Azeri -- Bengali -- Bulgarian -- Cebuano -- Chinese -- English -- Farsi -- French -- Fulfulde -- German -- Greek -- Guarani -- Hebrew -- HINDI -- Indonesian -- Italian -- Japanese -- Kazakh -- Korean -- Kyrgyz -- Macedonian -- Malayalam? -- Platt (Low German) -- Portuguese -- Punjabi -- Quechua -- Romanian -- Russian -- Serbian -- Slovene -- Spanish-AM -- Spanish-ES -- Swedish -- Swiss German? -- Tamil -- Turkish -- Ukrainian -- Urdu -- Uzbek
नाटक -- अन्य बच्चों के लिए अभिनीत करो !
बच्चों द्वारा अभिनय करने के लिए नाटक
32. क्या परमेश्वर हर प्रार्थना का उत्तर देता हैतुम्हारा कोई प्रिय रंग है ? मीना का प्रिय रंग नीला था | उसे नीला आस्मान, नीला समुद्र पसंद था और उसकी अत्यन्त प्रिय नीली वस्तु उस की माँ की नीली आँखें थीं | मीना ने सोचा कि यह बहुत बुरा हुआ जो उस की आँखें भूरी हैं | मीना: “माँ, क्या परमेश्वर मेरी पूर्ण प्रार्थना सुनता है ?” माँ: “हाँ, प्यारी, परमेश्वर सब प्रार्थनायें सुनता है |” मीना: “बच्चों की भी प्रार्थनायें ?” माँ: “हाँ, मीना | परन्तु अब सोने का समय हो गया है | गुड नाईट ! सो जाओ !” मीना: “गुड नाईट, माँ !” बत्ती बुझाने के बाद, मीना ने अपने बिस्तर पर प्रार्थना की : मीना: “प्रिय परमेश्वर, तू सब कुछ कर सकता है | कृपया मेरी भूरी आँखों को नीला बना दे | आमीन |” परमेश्वर ने मीना की प्रार्थना सुनी, उसे उस का पुरा विश्वास था | तब वह सो गई | दूसरे दिन सुबह मीना उठ गई और उस ने आपनी प्रार्थना के विषय में सोचा | वह बिस्तर पर से कूद पडी, आईने के पास दौड़ते हुए गई, जिस में से दो बड़ी भूरी आँखे उस की ओर देख रही थीं | निराश हो कर मीना ने सोचा कि शायद परमेश्वर ने उस की प्रार्थना नहीं सुनी | तब ऐसे लगा जैसे किसी ने उस से कहा, “नहीं, भी उत्तर होता है |” कई साल बीत गये | जब मीना बड़ी हो गई तब वह एक मिशनरी बन कर भारत गई | वहाँ ऊस ने वहाँ की भाषा सीखी, उस ने वही भोजन खाया जो वे खाते थे, पोशाक भी वैसे ही पहना और एक परदेसी समान दिखाई न दे इस लिये उस ने आपनी चमड़ी को भूरा रंग लगाया | एक दिन किसी मित्र ने मीना को कहा : मित्र: “मीना, कितना अच्छा है कि तुम्हारी आँखें भूरी हैं न कि नीली, नहीं तो हर कोई कहता कि तुम परदेसी हो |” भूरी आँखें ? मीना ने अपने बचपन की प्रार्थना के विषय में सोचा | “नहीं, भी उत्तर होता है |” परमेश्वर की ओर से एक अच्छा उत्तर | कभी तो परमेश्वर हमें जिस वस्तु की आव्यशकता होती है उसे तुरन्त देता है | कभी तो वह हमें प्रतिक्षा करते हुए रखता है | और कभी नहीं कह देता है | जो भी उत्तर हो - हाँ, नहीं या प्रतिक्षा करो - वह हमें अपना प्रेम दिखता है | ऊस का उत्तर हमारे लिये हमेशा सब से अच्छा होता है | वह तुम्हारे लिये भी बिलकुल ठीक काम करता है | लोग: वर्णन कर्ता, मीना (बच्ची के समान), मीना की माँ, मित्र © कॉपीराईट: सी इ एफ जरमनी |